Nepal सरकार ने एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए उन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Nepal News: नेपाल सरकार ने एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए उन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Social Media Platforms) पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिन्होंने संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया। यह निर्णय संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। इन ऐप्स को रजिस्ट्रेशन के लिए 7 दिन का समय दिया गया था, लेकिन फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और एक्स समेत 26 ऐप्स ने इसका पालन नहीं किया, जिसके चलते उन पर बैन लगा दिया गया। सरकार ने इन प्लेटफॉर्म्स को डी-एक्टिवेट करने के लिए पत्र भी भेजा है। पढ़िए पूरी खबर…

कौन-कौन से ऐप्स हुए बैन?
रजिस्ट्रेशन न करवाने के कारण बैन होने वाले ऐप्स में फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप, यूट्यूब, एक्स, रेडिट और लिंक्डइन जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म शामिल हैं। अब नेपाल के लोग इन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। इन प्लेटफॉर्म्स को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में रजिस्टर करवाने के लिए 28 अगस्त को 7 दिन का समय दिया गया था, लेकिन फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप, यूट्यूब, एक्स, रेडिट और लिंक्डइन जैसे बड़े नामों ने कोई रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया।
नेपाल में बैन हटने की संभावना
नेपाल में फिलहाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा है, लेकिन बताया जा रहा है कि इसे जल्द हटाया जा सकता है। कंपनियों को मंत्रालय में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा गया है, और ऐसा करने पर नेपाल में इनका इस्तेमाल फिर से शुरू हो जाएगा। फिलहाल नेपाल टेलीकॉम को इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः Air India: एयर इंडिया का धमाकेदार ऑफर, कम पैसे बैंकॉक, दुबई, सिंगापुर, हांगकांग की सैर
आगे क्या होगा?
सरकार का कहना है कि बैन वाले ऐप्स तब तक ब्लॉक रहेंगे, जब तक वे रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते। लेकिन, सरकार ने स्पष्ट किया है कि रजिस्ट्रेशन पूरा करने वाले किसी भी प्लेटफॉर्म को उसी दिन एक्टिव कर दिया जाएगा। ऐसे में अगर इन ऐप्स को रजिस्ट्रेशन में कोई समस्या नहीं होती, तो वे उसी दिन से उपलब्ध हो सकते हैं। अब देखना यह है कि ये बड़े प्लेटफॉर्म रजिस्ट्रेशन के लिए राजी होते हैं या नेपाल से हमेशा के लिए विदा लेते हैं। बैन हुए कई ऐप्स यूजर्स की प्राइवेसी को बहुत गंभीरता से लेते हैं, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन से ऐप्स सरकारी विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाते हैं।
यूजर्स के पास क्या विकल्प?
यूजर्स की बात करें तो एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर बैन हुए ऐप्स रजिस्ट्रेशन से इनकार कर देते हैं, तो यूजर्स को उनके चीनी विकल्पों पर शिफ्ट होना पड़ सकता है। नेपाल सरकार ने चीनी ऐप्स को पहले से रजिस्टर्ड माना है, और चीन में अमेरिकी ऐप्स के लगभग सभी विकल्प मौजूद हैं, इसलिए हो सकता है कि नेपाल के लोग उन ऐप्स की ओर रुख करें।
चीन में सबसे सख्त पाबंदियां
चीन ऐसा देश है जहां सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा और सख्त पाबंदियां हैं। यहां का ग्रेट फायरवॉल किसी भी विदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल की इजाजत नहीं देता। चीन का अपना यूट्यूब और फेसबुक है, जबकि इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स और यूट्यूब पूरी तरह बैन हैं। यहां तक कि वीपीएन से भी इनका इस्तेमाल मना है।
नॉर्थ कोरिया में पूरा बैन
किम जोंग उन की तानाशाही में नॉर्थ कोरिया के लोगों पर कई पाबंदियां हैं। यहां सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इंटरनेट की पहुंच भी बेहद सीमित है, और केवल कुछ सरकारी कर्मचारियों को ही इसका इस्तेमाल करने की अनुमति है।
ईरान में भी सख्ती
नॉर्थ कोरिया की तरह ईरान में भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पाबंदियां हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देकर यहां फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब को बैन किया गया है। इंटरनेट पर अपलोड होने वाली हर सामग्री की सख्त निगरानी की जाती है।
ये भी पढ़ेंः AI: इस टेक कंपनी ने 4 हज़ार लोगों की नौकरी छीन ली, वजह जान हो जाएंगे हैरान
अन्य देशों में भी पाबंदियां
ब्राजील ने हाल ही में एक्स पर अस्थायी बैन लगाया था, जहां फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगा था। तुर्की में भी सोशल मीडिया पर काफी सख्ती है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर बैन है, और हाल ही में इसके लिए कानून लाया गया था।

