Namo Bharat: दिल्ली से मेरठ तक का सफर मात्र 40 मिनट में होगा पूरा
Namo Bharat Train: राजधानी दिल्ली से मेरठ जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली (Delhi) से मेरठ (Meerut) तक का सफर अब और भी आसान हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने साहिबाबाद (Sahibabad) और न्यू अशोक नगर (New Ashok Nagar) के बीच दिल्ली मेरठ रिजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर के अतिरिक्त 13 किलोमीटर लंबे सेक्शन का उद्घाटन कर दिए। इसी के साथ नमो भारत ट्रेन की एंट्री अब दिल्ली में भी हो गई, जिससे दिल्ली से मेरठ तक का सफर बहुत ही आसान और कम समय में पूरा हो सकेगा। न्यू अशोक नगर (New Ashok Nagar) से मेरठ साउथ तक 11 स्टेशन आएंगे और हर 15 मिनट में ट्रेन मिलेगी। इसके लिए पहली ट्रेन शाम 5 बजे रवाना भी हो गई है।
ये भी पढ़ेंः Noida: सस्ती क़ीमत पर अथॉरिटी के प्लॉट..ये रही डिटेल

नमो भारत ट्रेन (Namo India Train) के माध्यम से मेरठ अब दिल्ली से सीधा कनेक्ट हो गया है और दिल्ली में रहने वाले लोग मात्र 40 मिनट में ही दिल्ली के न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक की यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपए और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपए तय किया है।
आपको बता दें कि अभी तक यह सेवा साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच 42 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर के बीच ही चल रही थी जिसमें कुल 9 स्टेशन आते थे। अब अतिरिक्त 13 किलोमीटर लंबे खंड के उद्घाटन होने से 55 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर खंड पर नमो भारत ट्रेन का परिचालन होने लगा है जिसमें स्टेशनों की संख्या भी बढ़कर 11 हो गई है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बीच में पड़ेंगे ये 11 स्टेशन
न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक चलने वाली नमो भारत ट्रेन के दौरान टोटल 11 स्टेशन पड़ेंगे जिनमें न्यू अशोक नगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, आनंद विहार गुलधार, दुहाई, मुराद नगर, दुहाई डिपोट, मोदी नगर नॉर्थ, मोदी नगर साउथ और मेरठ साउथ शामिल है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की बेटी को मिला 1.80 करोड़ का पैकेज
नमो भारत ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों के लिए दो श्रेणियों में सामान्य और प्रीमियम के टिकट उपलब्ध हैं। पूरी ट्रेन में प्रीमियम का मात्र एक कोच लगाया गया है। इसके लिए प्लेटफॉर्म पर एक अलग एंट्री गेट बनाया गया है जो केवल प्रीमियम टिकट को टैप करने पर ही खुलता है। प्रीमियम कोच का दरवाजा कोच के अंदर और बाहर लगे बटन को दबाने के बाद ही खुलेगा। प्रीमियम टिकट का मूल्य सामान्य से लगभग डेढ़ गुना ज्यादा रखा गया है।

जान लीजिए टाइमिंग
आपको बता दें कि मेरठ दक्षिण और न्यू अशोक नगर दोनों जगह से लास्ट रैपिड ट्रेन रात 10.07 बजे की है। वहीं, सुबह पहली ट्रेन 06.07 बजे और रविवार को 08.07 बजे की है।