नारियल तेल में मिलाएं ये चीज..पिम्पल्स-ड्रैंड्रफ़ सब भाग जाएंगे

हेल्थ & ब्यूटी

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Kapoor And Coconut Oil Benefits: चेहरे की त्वचा को सुन्दर, ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो आपके रसोई में ही आपको कुछ रोज इस्तेमाल करने वाली चीजें मिल जाएंगी, जो आपकी मदद कर सकते हैं. इन आसान सी चीजों से आप अपने बालों को सॉफ्ट बनाने से लेकर त्वचा तक को चमकदार बना सकते हैं. वहीं, इन नुस्खों को बॉलीवुड एक्ट्रेस के द्वारा भी अपनाया जाता है. बात करें आलिया भट्ट की तो उनकी चमकती त्वचा का राज camphor ही है. और यदि कपूर (Camphor) को आप नारियल का तेल (Coconut Oil) के साथ मिलाकर लगा लेते हैं तो ये आपकी त्वचा की ख़ूबसूरती को दो गुना बढ़ा देते हैं. ऐसे में जानते हैं नारियल तेल के साथ कपूर को मिलाकर इस्तेमाल करने के फायदों के बारे में.

Pic: Social Media

Benefits Of Coconut Oil With Camphor For Skin

स्किन
यदि आपकी त्वचा ड्राई है तो आप नारियल तेल (Coconut Oil) के साथ कपूर को मिलाकर लगाएं, इससे आपकी स्किन सॉफ्ट रहेगी और सूजन और डार्क स्पॉट्स भी दूर हो जाएंगे.

होंठ का फटना
सर्दियों के मौसम में अक्सर होंठ फटने जैसी समस्या का सामना करना ही पड़ता है. ऐसे में यदि आप नारियल के तेल (Coconut Oil) में कपूर(Camphor) को मिक्स करके होंठों में लगा लेते हैं तो इससे आपके होंठ कोमल और सॉफ्ट हो जाएंगें.

पिम्पल्स
पिम्पल्स को जड़ से खत्म करने के लिए आप नारियल के तेल के साथ कपूर मिक्स करके एक साथ लगा सकते हैं. इन दोनों को मिक्स करके लगाने से देखते ही देखते पिम्पल्स की समस्या दूर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: Skin Tips: रात को सोने से पहले हल्दी में मिलाकर ये चीज, केवल 7 दिनों में झुर्रियां हो जाएंगी गायब

डैंड्रफ की समस्या
सर्दियों का मौसम आने वाला है, ऐसे में डैंड्रफ की समस्या से निजात पाने के लिए आप नारियल के तेल में कपूर को मिलाकर बाएं में लगा सकते हैं. इससे डैंड्रफ की समस्या धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी.

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi