Rapidex आने से गाज़ियाबाद का रियल एस्टेट कारोबार उछला

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR

Ghaziabad News : देश को अपनी पहली रैपिड रेल (Rapid Rail) मिल चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने देश की पहली रीजनल रेपिड रेल नमो भारत का उद्घाटन कर दिए हैं। पहले फेज में यह 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर यह ट्रेन चलाई जा रही है। जो साहिबाबाद (Sahibabad) से दुहाई (Duhai) के बीच चल रही है। खास बात यह है कि इस ट्रेन के आने की घोषणा के बाद से गाजियाबाद और इससे जुड़े स्थानों के रियल एस्टेट यानी जमीन की कीमतों में खूब इजाफा देखने को मिला है। इसकी शुरुआत हो चुकी है।
ये भी पढ़ेंः गाज़ियाबाद के बाद मुरादनगर से मेरठ जाएगी रैपिडेक्स..ये है डिटेल

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में सपनों के घर का बेस्ट ऑप्शन
20 फीसदी तक बढ़ गए दाम
वसुंधरा, वैशाली और राजनगर एक्सटेंशन के साथ-साथ कई स्थानों पर जमीन के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे रैपिड रेल के रूट का दायरा बढ़ेगा, वैसे जमीन और प्रॉपर्टी के दाम और बढ़ते जाएंगे। प्रॉपर्टी के व्यवसाय से जुड़े लोगों की मानें तो, जब से रैपिड रेल की घोषणा हुई है, तब से लेकर अब तक इन जगहों पर प्रॉपर्टी के दाम 20 फीसदी तक बढ़ चुके हैं। रैपिड रेल पूरी तरह से दिल्ली से मेरठ रोड पर संचालित होने के बाद इसके दाम और ज्यादा बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है।
कहां कितने बढ़े दाम
2021 में राजनगर एक्सटेंशन में प्रॉपर्टी के रेट 3300 प्रति वर्गफीट पर थे, लेकिन अब यानि कि सितंबर 2023 तक यह बढ़कर 3900 प्रति वर्गफीट हो गए हैं। वसुंधरा के प्रॉपर्टी रेट 5200 से बढ़कर 6200 प्रति वर्गफीट तक चले गए हैं। वैशाली में प्रॉपर्टी के रेट 5150 रुपए प्रति वर्गफीट पर थे, जो सितंबर 2023 तक बढ़कर 6100 प्रति वर्गफीट पर चले गए हैं। इस रूट पर राजनगर एक्सटेंशन, वसुंधरा, वैशाली और एनएच 24 को इस रेपिड रेल रूट का सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। हालांकि कुछ और फेक्टर भी ध्यान में रखने होंगे. जैसे एरिया में कानून व्यवस्था की स्थिति कैसी है। लास्ट माइल कनेक्टिविटी और सार्वजनिक सुविधाएं इत्यादि । जीडीए भी अपने भूखंड और फ्लैट बेचने के लिए रेपिडएक्स रेल का सहारा ले रहा है।
अभी और बढ़ेंगे रेट
82 किलोमीटर का आरआरटीएस कॉरिडोर गाजियाबाद से होते हुए दिल्ली से मेरठ तक जाना है। इसके 2025 में चालू हो जाने की उम्मीद है। नेशनल केपिटल रेल ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन एनसीआरटीसी इस प्रोजेक्ट को पूरा कर रही है। इसका कहना है कि साल 2025 तक यह बनकर तैयार हो जाएगी। उसके बाद रेट और भी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi