चंडीगढ़ में दौड़ेगी मेट्रो..AAR को मंज़ूरी..जानिए कब तक पूरा होगा काम?

पंजाब

Punjab News: पंजाब (Punjab) के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि पंजाब के चंडीगढ़ (Chandigarh) में मेट्रो लाइन (Metro Line) बिछाने के लिए अल्टरनेटिव असेसमेंट रिपोर्ट (AAR) को मंजूरी मिल गई है। इसमें अब डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (Detailed Project Report) पर काम चल रहा है। अगर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट को भी मंजूरी मिल जाती है तो साल 2027 में पहले चरण का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः भोपाल से इंदौर तक यही पुकार..’काला क़ानून’ वापस लो सरकार

Pic Social Media

आपको बता दें कि पहले चरण में 91 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन बिछाई जानी है, जबकि दूसरे चरण में 63.5 किलोमीटर मेट्रो लाइन प्रस्तावित है। दोनों चरणों में मिलाकर कुल 154.5 किलोमीटर मेट्रो चंडीगढ़ मोहाली और पंचकूला में बिछाई जानी है।

ज्यादा से ज्यादा इलाकें होंगे कवर

चंडीगढ़, मोहाली (Mohali) और पंचकूला (Panchkula) में बनाई जाने वाली मेट्रो लाइन में तीनों शहरों के ज्यादा से ज्यादा इलाकों को कवर करने की पूरी कोशिश की जाएगी। अल्टरनेटिव असेसमेंट रिपोर्ट (Alternative Assessment Report) को तीन महीने पहले पेश किया गया था।

चार लाइन बनाई जाएंगी

रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) की ओर से चंडीगढ़ मेट्रो लाइन बिछाने के लिए पहली लाइन न्यू चंडीगढ़ से पंचकूला तक बिछाई जाने की योजना है। तो वहीं दूसरी लाइन रॉक गार्डन से सेक्टर 17 बस स्टैंड होते हुए जीरकपुर बस स्टैंड तक, तीसरी लाइन मोहाली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक और चौथी लाइन ग्रेन मार्केट चौक से लेकर ट्रांसपोर्ट लाइट सेक्टर 26 तक बिछाई जाएगी।

पूरी लागत का 60% देगी केंद्र सरकार

बता दें कि चंडीगढ़ में बिछाई जाने वाली मेट्रो लाइन की कुल कीमत लगभग 13 हजार करोड़ बताई जा रही है। इसका 60% हिस्सा केंद्र सरकार की तरफ से दिया जाएगा, जबकि 40% हिस्सा चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब की तरफ से दिया जाना है। DPR तैयार करने के लिए हरियाणा और पंजाब की तरफ से पैसे दे दिए गए हैं।