MP में मौसम विभाग का अलर्ट..इन 7 ज़िलों में होगी भारी बारिश

मध्यप्रदेश

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Weather News:
नवंबर का महीना अपने आखिरी पड़ाव पर है और दिसंबर (December) का महीना शुरू होने वाला है। दिसंबर महीने के साथ ही ठंड की भी शुरुआत होने लगी है। देश भर के कई राज्यों में कल से मौसम ने अचानक करवल ले लिया और कई जगह तो बारिश भी देखने को मिली। मौसम विभाग (Meteorological Department) की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर (Arabian Sea) से गुजर रही टर्फ लाइन के कारण स्ट्रांग सिस्टम बनने से फिलहाल 29 नवंबर तक मौसम का हाल ऐसा ही रहने वाला है। 30 नवंबर के बाद से दिन रात के तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और दिसंबर के शुरुआत से ही ठंड का असर तेज हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः MP में कमलनाथ या शिवराज..पढ़िए किसकी बनने जा रही है सरकार?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः शिवराज या कमलनाथ..MP में रिकॉर्ड वोटिंग का इशारा पढ़िए

जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

एमपी मौसम विभाग (MP Meteorological Department) ने भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। खरगोन बड़वानी, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा सीहोर, नर्मदापुरम, भोपाल, बैतूल, रायसेन, सागर दमोह, छतरपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं जबलपुर संभाग के जिलों में भी कहीं बारिश होने के आसार हैं। फिलहाल 29 नवंबर तक मौसम ऐसा ही रहेगा, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ते ही 30 नवंबर से फिर मौसम साफ होने लगेगा। दिसंबर से तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

वर्तमान में एक साथ कई सिस्टम एक्टिव

वर्तमान में अलग अलग जगहों पर एख साथ कई मौसम प्रणालियां (Weather Systems) सक्रिय है। कच्छ के आसपास हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। उत्तर-पूर्वी मप्र पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है। इसके असर से प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है, विशेषकर इंदौर-उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा देखने को मिल सकती है और तेज हवा के साथ ओले भी गिर सकते हैं। इसके अलावा 30 नवंबर से जम्मू-कश्मीर में फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके चलते एक दिसंबर से फिर से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

मध्य प्रदेश के इन जिलों में घना कोहरा छाएगा

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के सीहोर, खंडवा, खरगोन, बडवानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगरमालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुरकला एवं भोपाल में घना कोहरा छाया रहेगा। यहां विजिबिलिटी 1000 मीटर से कम हो सकती है। यानी कुंवारी के समय 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से अधिक स्पीड पर वाहन चलाना खतरनाक हो सकता है।

वज्रपात का भी है खतरा

मौसम का पूर्वानुमान है कि मध्य प्रदेश के रायसेन, सीहोर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, शाजापुर, मंदसौर, अशोकनगर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, छत्तरपुर एवं टीकमगढ़ में आंधी के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। उपरोक्त सभीके अलावा, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, देवास, आगरमालवा नीमच, श्योपुरकलां, रीवा, सतना, अन्नुपुर, शहडोल, नर्सिघ्पुर, पन्ना, सागर, निवाड़ी जिलों में बिजली गिरने की संभावना है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi