दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने वाले ये ख़बर ज़रूर पढ़ लीजिए

Trending दिल्ली

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Delhi News:
देशभर में लगातार हो रहे मौसम में बदलाव के कारण न सिर्फ ठंडक बढ़ा दी है बल्कि इसके साथ ही खराब मौसम के कारण प्लेन से यात्रा करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खराब मौसम के चलते दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर कम से कम 16 उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ये सभी उड़ान शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच डायवर्ट किए गए। अधिकारी ने जानकारी दी कि 10 उड़ानों को जयपुर, तीन को लखनऊ, दो को अमृतसर और एक को अहमदाबाद (Ahmedabad) डायवर्ट कर दिया गया है। तो वहीं एक दूसरे अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया की जिन पांच उड़ानों को डायवर्ट (Divert) किया गया है, उनमें सिडनी से आ रही एक फ्लाइट को जयपुर की तरफ मोड़ा गया है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ी और अच्छी ख़बर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः पाक़िस्तान की नापाक साज़िश..घाटी को दहलाने का प्लान
गुवाहाटी (Guwahati) से दिल्ली जाने वाली विस्तारा की उड़ान यूके742 को भी मौसम के चलते और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) पर एयर ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण जयपुर की ओर डायवर्ट कर दिया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोलकाता से दिल्ली जाने वाली विस्तारा की एक अन्य उड़ान यूके 778 को भी दिल्ली हवाई अड्डे (Delhi Airport) पर हवाई यातायात की भीड़ के कारण दिन में लखनऊ की ओर मोड़ दिया गया था।

विस्तारा ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, खराब मौसम और हैवी एयर ट्रैफिक के कारण दिल्ली और मुंबई से आने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। उड़ानों की ताजा जानकारी के लिए कृपया लिंक https://t.co/p9pnbQ33mM पर जाएं।

इंडिगो ने भी एक यात्रा सलाह जारी की और कहा कि भारी बारिश से दिल्ली में उड़ानों की आवाजाही प्रभावित हुई है। एयरलाइन ने एक्स पर पोस्ट किया, कि भारी बारिश के कारण दिल्ली से/के लिए उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है। आप ://bit.ly/2EjJGGT पर जाकर अपनी उड़ान की स्थिति पर नजर रख सकते हैं।

इसी तरह का एक पोस्ट स्पाइसजेट ने भी डाला था, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि दिल्ली हवाई अड्डे पर आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। एक्स पर एयरलाइन की पोस्ट में कहा गया है कि खराब मौसम के कारण दिल्ली (डीईएल) में एटीसी ट्रैफिक का सामना कर रहे हैं। सभी आने जाने और उनके आगे-पीछे की उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति के लिए http://bit.ly/2tG9xBx पर नजर रखें।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi