Noida की ड्रग्स फैक्ट्री..MBA-LLB के छात्र सप्लायर

दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida Crime:
नोएडा से हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आ रही है। जहां नोएडा (Noida) में पुलिस ने ड्रग्स से जुड़े बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। नोएडा पुलिस (Noida Police) ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हैरानी की बात यह है कि पकड़े गए लोगों में MBA और LLB के छात्र भी शामिल हैं। पुलिस ने इस मामल में बताया कि पकड़े गए लोग कॉलेज छात्रों और अन्य लोगों को ड्रग्स (Drugs) की सप्लाई करने में शामिल थे। पुलिस ने इनके पास से कई तरह के भारतीय और विदेशी ड्रग्स भी बरामद किए हैं। इनमें मारिजुआना, कोकीन, हशीश और MDMA शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, बरामद किए गए ड्रग्स की कीमत ब्लैक मार्केट में करीब 30 लाख रुपया है। पुलिस ने दावा किया है कि इस रैकेट का अंतरराष्ट्रीय लिंक भी है।
ये भी पढ़ेंः ऑटो वालों की मदद से दिल्ली के पॉश इलाके में फर्जी क्लीनिक का खेल

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा: एक्सप्रेस वे पर डाका..बदमाश करोड़ों के जेवर लेकर फरार
नोएडा पुलिस (Noida Police) के डिप्टी कमिश्नर (Deputy Commissioner) हरीश सिंह ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 126 में अधिकारियों ने यह गिरफ्तारी की है। यह गिरफ्तारियां नारकोटिक्स पर कार्रवाई का हिस्सा है। डीसीपी ने कहा कि पूर्व में ग्रेटर नोएडा में नारकोटिक्स (Narcotics) के खिलाफ अभियान चला कर इसे कैकडाउन किया गया था और यह गिरफ्तारियां उसी का हिस्सा है। नोएडा के सेक्टर 126 से नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
डीसीपी ने आगे बताया कि पकड़े गए लोगों में से चार छात्र हैं। दो छात्रों ने MBA और दो छात्र यहां के एक विश्वविद्यालय से LLB कर रहे हैं। उनके पास से बड़े पैमाने पर MDMA, गांजा, और ओजी बरामद किया गया है। ये आरोपी खास तौर से चार छात्र शैक्षणिक संस्थानों और पीजी में ड्रग्स की सप्लाई करते थे। वो शिलॉन्ग से मारीजुआना लाते थे।
आरोपियों की तरफ से हुई बरामदगी के बारे में पुलिस ने बताया कि उन्होंने शिलॉन्ग और उदयपुर से लाए गए 15 किलोग्राम मारीजुआना, 30 ग्राम कोकीन, 20 ग्राम MDMA (पिल्स), 150 ग्राम हशीश और 65 ग्राम विदेशी मारीजुआना बरामद किया है। पुलिस ने इनके पास दो Electronic Weighing मशीन बरामद किए हैं। इसके अलावा 10 मोबाइल फोन, 3200 रुपया कैश, एक SUV और दो बाइक बरामद किए हैं। इन सभी चीजों का इस्तेमाल आरोपी ड्रग्स सप्लाई के लिए करते थे।

जानिए कौन-कौन हुए गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में 32 साल के अक्षय कुमार, 20 साल के राजन सिंह, 21 साल के दर्शन जैन, 21 साल के आदित्य कुमार, 21 साल के सत्येंद्र श्रीवास्तव, 22 साल के सागर बजाज, 22 साल के अनित सोम, 28 साल के अपूर्व सक्सेना और 28 साल के नरेंद्र कुमार शामिल हैं। डीसीपी ने जानकारी दी कि नोएडा पुलिस ने राजस्थान का एक लिंक विकसित किया था, जो कि नरेंद्र कुमार है और वो ड्रग्स की सप्लाई अन्य आरोपियों को करता है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि इन सभी के गिरफ्तार होने के बाद कई और लोगों की भूमिका सामने आई है। उनकी पहचान हो चुकी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि एक अफ्रीकी मूल का नागरिक जो अभी दिल्ली में रहता है वो फरार है।

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi