महापौर की जंग,किसकी लगी लॉटरी, कौन मायूस ?

मध्यप्रदेश

अर्चना साल्वे, ब्यूरो चीफ, भोपाल

निकाय चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इस बीच मध्यप्रदेश में बीजेपी ने 16 में से 13 नगर निगम के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा दी है। जबकि ग्वालियर, रतलाम और इंदौर में प्रत्याशियों के नाम पर माथापच्ची चल जारी है।

सौ. सोशल मीडिया

चुनाव के लिए मध्यप्रदेश बीजेपी ने महिलाओं पर भरोसा जताते हुए 7 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। जिसमें भोपाल से मालती राय, खंडवा से अमृता यादव, कटनी से ज्योति दीक्षित, देवास से गीता अग्रवाल, बुरहानपुर से माधुरी पटेल, मुरैना – मीना जाटव और सागर से संगीता तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि ग्वालियर, रतलाम और इंदौर में प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है।

13 प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट

भोपाल – मालती राय

सतना – योगेश ताम्रकर

सिंगरौली –चंद्रप्रताप विश्वकर्मा

जबलपुर – जितेंद्र जामदार

खंडवा –  अमृता यादव

कटनी – ज्योति दीक्षित

देवास – गीता अग्रवाल

बुरहानपुर – माधुरी पटेल

मुरैना – मीना जाटव

उज्जैन – मुकेश टटवाल

रीवा – प्रमोद व्यास

छिंदवाड़ा – अनंत धुर्वे

सागर से संगीता तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है।

आपको बता दें कि महापौर प्रत्याशी के चयन को लेकर तीन दिनों से बीजेपी कोर ग्रुप की मैराथन बैठक चल रही थी। जिसमें सीएम शिवराज समेत कोर ग्रुप के सभी सदस्य शामिल थे। 

ग्वालियर में BJP महापौर और पार्षद प्रत्याशी के नाम पर मंथन

सौ. भास्कर

इधर ग्वालियर में महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के नाम पर BJP नेताओं ने मंथन किया।  बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री नरोत्तम मिश्रा, यशोधरा राजे, विवेक नारायण शेजवलकर, कमल मखीजानी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, लाल सिंह आर्य, जय भान सिंह पवैया सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

नगरीय निकाय की वोटिंग

पहले चरण का मतदान 6 जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रथम चरण के मतदान की मतगणना और परिणाम की घोषणा 17 जुलाई और दूसरे चरण के मतदान की मतगणना और परिणाम की घोषणा 18 जुलाई को सुबह 9 बजे से होगी।

READ: Bhopal, MP-Civic-body-Election, khabrimedia, Latest MP Breaking News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *