Media Jobs: गुरुग्राम के यू-ट्यूब चैनल पत्रिका संवाद को Urgent Level पर एक Female News Anchor और एक कैमरापर्सन की जरुरत है। इसके लिए आवेदक के पास कम से कम 1 साल का अनुभव जरूरी है। चैनल का दफ्तर गुरुग्राम सेक्टर 48 में है। अगर फीमेल एंकर नोएडा या कहीं और से गुरुग्राम शिफ्ट होना चाहती हैं तो उनके रहने की भी व्यवस्था कंपनी की तरफ से की जाएगी। सैलरी योग्यता और इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के हिसाब से दी जाएगी। एंकर अपना वर्क सैंपल( काम से संबंधित वीडियो) जरूर शेयर करें। काम Work From Office है।
आप अपना रिज्युमे 9999998477 पत्रिका संवाद पर भेज सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं।