Delhi Election 2025: दिल्ली के लोगों के लिए केजरीवाल की एक और गारंटी, पढ़िए पूरी खबर
Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का चुनावी बिगुल बज चुका है। सभी पार्टी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अपनी तैयारी कर रही हैं। इसी क्रम में जनता से सभी दल खूब वादा भी कर रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली (Delhi) की सत्ता में बैठी आम आदमी पार्टी भी जनता से खूब वादे कर रही है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली के लोगों को एक और गारंटी दी है। आपको बता दें कि केजरीवाल ने आज प्रेस वार्ता की। इस दौरान केजरीवाल ने बीजेपी (BJP) और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है। वहीं, केजरीवाल ने आरडब्ल्यूएएस के लिए एक बड़ा एलान किया है।
ये भी पढ़ेंः Delhi Election 2025: चुनावी बिगुल बजते ही केजरीवाल की अपील
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई और बड़ी घोषणा की है। केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में फिर से आप की सरकार बनी तो हर आरडब्ल्यूए को गार्ड नियुक्त करने के लिए उचित राशि दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि यह तय कर लिया जाएगा कि किस आरडब्ल्यूए को कितने गार्ड की आवश्यकता है। जिस तरह सीसीटीवी कैमरे लगाने से अपराधों पर लगाम लगता है, वैसे ही गार्ड रखने से मिलेगी।
आप संयोजक केजरीवाल (AAP Convenor Kejriwal) ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बीजेपी (BJP) पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें लड़ने, धरना प्रदर्शन करने और बेकार के मुद्दे बनाने के अलावा कोई काम नहीं है। जनता के लिए इन्होंने कभी कुछ नहीं किया, इसीलिए जनता इन्हें चुनाव में वोट नहीं देने वाली है।
केजरीवाल ने कहा कि राजधानी दिल्ली में क्राइम बहुत बढ़ गया है, लोग दहशत में जी रहे हैं। उन्होंने कहा अगर दिल्ली में किसी को तकलीफ होती है तो केजरीवाल के दिल में दर्द होता है। केजरीवाल ने कहा कि लगातार अपराध बढ़ रहा है, लेकिन अमित शाह कुछ नहीं कर रहे हैं।
ये भी पढे़ंः Traffic Update: दिल्ली के इस इलाके में महीनों तक रहेगा जाम..वजह जानिये
संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने भी बीजेपी पर साधा निशाना
केजरीवाल के साथ ही आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता करके बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। आपको बता दें कि संजय सिंह ने बीजेपी नेताओं पर वोट खरीदने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को बांटने के लिए बीजेपी नेताओं को ऊपर से 10-10 हजार रुपये मिले थे। लेकिन उसमें भी 9-9 हजार रुपये अपनी जेब में रखते हुए पार्टी नेताओं ने मतदाताओं को सिर्फ एक-एक हजार या 1100 रुपये ही दिए हैं। आप नेताओं के अनुसार बीजेपी नेताओं ने भ्रष्टाचार किया है। ये कुछ भी कर लें लेकिन, अरविंद केजरीवाल के सामने चुनाव नहीं जीतने वाले हैं। मतदाताओं से कहा कि जब बीजेपी नेता वोट मांगने आएं तो उनसे अपने हिस्से के बाकी 9 हजार रुपये भी मांगना।