Greater Noida West: बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी गौर सिटी-2(Gaur City 2) से आ रही है। जहां 8 जनवरी को हैरान करने वाली घटना सामने आई है। ये घटना गौर सिटी-2 के 11th Avenue में रहने वाले अमित मुखर्जी की बुजुर्ग मां अल्पना मुखर्जी के साथ हुई। घटना बेहद सावधान करने वाली है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: इस सोसायटी में महिला पर डॉग अटैक..देखिए वीडियो
क्या है पूरा मामला?
दरअसल अमित मुखर्जी की बुजुर्ग मां अपने पोते के साथ गौर सिटी-2 के महागुन मार्ट(Mahagun Mart) में कुछ खरीदारी के लिए निकली थीं। खरीदारी के बाद जैसे ही वो घर लौट रही थीं तभी एक युवक उनके पास आता है और उनसे गाजियाबाद का पता पूछता है। बुजुर्ग महिला उनसे कहती हैं कि गाजियाबाद तो यहां से दूर है आपको ऑटो या कैब करनी होगी। तभी एक दूसरा युवक आता है और पहले मौजूद युवक से, गाजियाबाद कैसे जाना है इसकी जानकारी देता है।
यहां तक तो सब ठीक है लेकिन आगे की कहानी आपको डरा देगी। पीड़ित महिला के मुताबिक दोनों युवक उन्हें बातों में उलझाकर उन्हें थोड़ा आगे ले जाते हैं। दूसरे युवक के हाथ में एक थैला रहता है। वो महिला से कहता है माताजी इसमें 6-7 लाख रुपए हैं..आधा आप रख लीजिए आधा मैं। महिला घबरा जाती हैं और पैसे लेने से साफ मना कर देती है। उसके बाद भी वो युवक महिला के हाथ में 4-5 हजार रुपए पकड़ा देता है। महिला फौरन युवक को पैसे वापस कर देती है। बातों का सिससिला चलता रहता है।
इस बीच दोनों युवक महिला और पोते को थोड़ा और आगे ले जाते हैं और उन्हें सम्मोहित करके हाथों के सोनें के कंगन और कान की बालियां निकलवा लेते हैं। उसके बाद महिला को बैटरी रिक्शा पर बिठाकर घर भेज देते हैं। थोड़ी देर बाद जब महिला अपने होश में वापस लौटीं तो उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ लेकिन तक आरोपी 5-6 लाख के सोने के गहनों पर हाथ साफ कर चुके थे। पीड़ित महिला के बेटे अमित मुखर्जी ने फौरन पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस महागुन मार्ट पहुंचती है और सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेती है। अमित मुखर्जी ने ठगी को लेकर थाने में भी FIR भी दर्ज की लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है।
इसके पहले भी वारदात को दिया जा चुका अंजाम
अमित मुखर्जी के मुताबिक गौर सिटी-2 में कोई ना कोई गैंग है जो इस तरह महिलाओं को अपना निशाना बना रहा है। इसके पहले भी महागुन मार्ट के पास एक महिला को सम्मोहित करके इसी तरह की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। उनसे भी लाखों के गहने की लूट हुई थी। इंतफाक देखिए कि वो पीड़ित महिला भी उन्हीं की सोसायटी में रहती हैं। अमित मुखर्जी ने नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करवाने की अपील की है।
ख़बरी मीडिया गौर सिटी या उसके आसपास रहने वालों से अपील करता है कि ऐसे किसी भी गिरोह का कुछ भी पता चलता है तो अपने नजदीकी पुलिस चौकी में जरूर संपर्क करें।