संन्यास की खबरों को मैरी कॉम ने बताया गलत, फिटनेस पर देंगी ध्यान

खेल

Mary Kom: 6 बार की बॉक्सिंग विश्व चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम (Mary Kom) ने अभी संन्यास की घोषणा नहीं कि हे जिसकी जानकारी उन्होंने ने खुद दी है। बुधवार 24 जनवरी को मैरी कॉम की रिटायरमेंट (Retirement) की खबर हर जगह चली और छपी थी जिसके बाद उन्होंने इस खबर पर विराम लगा दिया है।
ये भी पढ़ेंः ICC वनडे टीम ऑफ द ईयर का ऐलान, रोहित सहित भारत के 6 खिलाड़ी शामिल

Pic Social media

6 बार की वर्ल्ड चैम्पियन एमसी मैरी कॉम 41 साल की हो चुकी हैं और इंटरनेशनल बॉक्सिंग असोसिएशन (IBA) के नियमों के मुताबिक वह अब किसी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकती हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने फिलहाल संन्यास का कोई मूड नहीं बनाया है।

मैरी कॉम के संन्यास की खबरों का सिलसिला मीडिया में तब चल निकला, जब एक स्कूल कार्यक्रम में उन्होंने इस नियम का हवाला देकर अब आगे किसी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भाग न लेने की बात कही।

लेकिन जब मैरी कॉम ने अपने संन्यास की खबरों को मीडिया में देखा तो उन्होंने बिना देर किए इसका खंडन कर दिया है। मैरी कॉम ने कहा कि भले वह नियमों के चलते किसी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में नहीं खेल सकतीं लेकिन उनका मन खेलने का है और वह अभी भी अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं। अभी संन्यास का उनका कोई इरादा नहीं है और जब सही वक्त आएगा तो वह खुद सभी को इस बारे में बता देंगी।

Pic Social media

मैरी मुक्केबाजी इतिहास में छह विश्व खिताब पर कब्जा करने वाली पहली महिला मुक्केबाज हैं। पांच बार की एशियाई चैंपियन 2014 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला मुक्केबाज थीं। अनुभवी मुक्केबाज ने लंदन 2012 ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीता था। कोई भी रिकॉर्ड या खिताब उनकी पहुंच से अछूता नहीं है। उन्होंने 18 साल की उम्र में स्क्रैंटन, पेनसिल्वेनिया में पहला मुकाबला जीता था।