ऐसा होगा न्यू नोएडा..सपनों के शहर में ये सारी सुविधाएं होंगी

उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

New Noida: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) प्रदेश में काफी तेजी से विकास कार्यों की झड़ी लगा रखी हैं। इसी क्रम में अब यूपी में एक और Noida बसाने की तैयारी की जा रही है। इस न्यू नोएडा (New Noida) के लिए 84 गांवों की लगभग 14 हजार हेक्टेयर ज़मीन को चिन्हित भी कर लिया गया है। अब यूपी में बीडा नामक नया औद्योगिक शहर एससीआर (NCR) के बाद बनाया जाएगा। यूपी सरकार (UP government) ने इसके लिए तैयारी शुरु कर दी है। डबल इंजन सरकार द्वारा औद्योगीकरण को बढ़ावा देने की पहल से यूपी (UP news) आज पूरे देश में निवेशकों का सबसे ज्यादा पसंद आने वाला प्रदेश बन गया है। निवेशकों ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को बेहतर बुनियादी सुविधाओं, निवेश अनुकूल नीतियों और चुस्त-दुरुस्त कानून-व्यवस्था से देखा है। उत्तर प्रदेश देश और दुनिया के बहुत से निवेशकों को अपनी ओर खींच रहा है।

ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा के बिल्डर ध्यान दें..योगी सरकार ने बड़ा फरमान ज़ारी कर दिया

Pic Social media

लॉजिस्टिक सुलभता (लीड्स) रैंकिंग में अचीवर्स श्रेणी-

कुछ दिन पहले ही यूपी ने एक और बड़ी सफलता प्राप्त की है। भारत सरकार की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग और राज्यों की लॉजिस्टिक सुलभता रैंकिंग में अचीवर्स श्रेणी मिली है। कारोबारी सुगमता (ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस) के अनुसार निवेश मित्र उद्यमियों को 37 विभागों की 454 से अधिक ऑनलाइन सेवाएं देते हैं। यह देश का ऐसा पोर्टल है जो राष्ट्रीय एक विंडो प्रणाली में शामिल है। निवेश मित्र में लगातार अतिरिक्त सेवाएं जोड़ी जा रही हैं।

बुंदेलखंड को नए औद्योगिक शहर का तोहफा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने बुंदेलखंड (Bundelkhand) को नोएडा की तरह एक नया औद्योगिक शहर (New Industrial Town) का तोहफा दिया है। बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी बीडा ने झांसी-ग्वालियर मार्ग पर एक नया औद्योगिक शहर बसाएगा। खास बात यह है कि नोएडा से बीडा का आकार काफी ज्यादा होगा। नोएडा 13 हजार हेक्टेयर जमीन पर तैयार किया गया है तो वहीं बीडा लगभग 14 हेक्टेयर जमीन पर तैयार हो रहा है। योगी सरकार पहले 5000 करोड़ रुपये देगी। न्यू नोएडा भी ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के दादरी और बुलंदशहर के 84 गांवों पर बनाया जाएगा।

इसे शिकागो, अमेरिका, की तरह ही बनाने की योजना है। नोएडा प्राधिकरण बोर्ड की हाल ही में हुई बैठक में नोएडा का मास्टर प्लान-2041, जो न्यू नोएडा को विकसित करना चाहता है, उसे मंजूरी मिल गई है। सरकार से अनुमोदन मिलते ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरु कर दिया जाएगा। इसे दादरी-नोएडा-गाजियाबाद को जोड़ते हुए शासन के रिकॉर्ड में विशेष निवेश क्षेत्र का नाम दिया जा रहा है। न्यू नोएडा में कर्मचारियों को भी आवास मिलेगा।

प्रदेश में आकार ले रहीं कई बड़ी परियोजनाएं

उत्तर प्रदेश में कई बड़ी परियोजनाएं शुरु कर दी गई हैं। प्रदेश का पहला मेडिकल डिवाइस पार्क यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे बन रहा है। फिल्म सिटी, टॉय पार्क, अपैरल पार्क, हस्तशिल्प पार्क और लॉजिस्टिक हब सब यमुना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में तैयार हो रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में आईआईटी जीएनएल, बरेली में मेगा फूड पार्क, उन्नाव में ट्रांस गंगा सिटी, गोरखपुर में प्लास्टिक व गारमेंट पार्क और कई फ्लैटेड फैक्ट्री परिसर बन रहे हैं।

लखनऊ और हरदोई में बनेगा मेगा टेक्सटाइल पार्क

यूपी सरकार एमएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल्स एंड अपैरल (PM Friend) योजना के तहत लखनऊ और हरदोई में 1000 एकड़ क्षेत्र में मेगा टेक्सटाइल पार्क बनाए की तैयारी में है। टेक्सटाइल क्षेत्र के लिए टेक्सटाइल पार्क अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा देगा, जो उद्योगों को एक स्थान पर एकीकृत करके लॉजिस्टिक खर्चों को कम करेगा। यह पार्क करीब 1 लाख प्रत्यक्ष और दो लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा करेगा और टेक्सटाइल और परिधान क्षेत्र में 10,000 से 15,000 करोड़ का निवेश आकर्षित करेगा।