ICC वनडे टीम ऑफ द ईयर का ऐलान, रोहित सहित भारत के 6 खिलाड़ी शामिल

क्रिकेट WC खेल

ICC ODI Team Of The Year 2023: आईसीसी के द्वारा 2023 में खेले गए क्रिकेट (Cricket) के आधार पर लगातार अवार्ड जारी किया जा रहे है जिसमे अब वनडे टीम ऑफ द ईयर (ODI Team of the Year) का ऐलान किया गया है जिसमे भारत के 6 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आईसीसी ने वनडे टीम ऑफ द ईयर का भी कप्तान बनाया है।
ये भी पढ़ेः अंडर-19 का ये गेंदबाज लेना चाहता है कोहली का विकेट, खुद को बताया बुमराह से बेहतर

Pic Social Media

वनडे विश्वकप (ODI World Cup) में अपने खेल से सभी को प्रभावित करने वाली भारतीय टीम के कुल 6 खिलाड़ियों को 11 में आईसीसी ने जगह दी है जिसमे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ विराट कोहली, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव शामिल है।

आईसीसी (ICC) के द्वारा चुनी गई टीम में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (World Champion Australia) के केवल 2 खिलाड़ी शामिल है जिसमे फाइनल में शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड और विश्वकप में शमी के बाद सबसे अधिक विकेट लेने वाले एडम जैम्पा को जगह मिली है।

इसके अलावा साउथ अफ्रीका (Africa) के हेनरिक क्लासेन को विकेट कीपर (Wicket Keeper) के तौर पर टीम में शामिल किया गया है तो साउथ अफ्रीका के ही मार्को जानसेन को भी इस टीम में मौका मिला है। इसके अलावा न्यूजीलैंड (New Zealand) के डेरिल मिशेल को भी आईसीसी ने वनडे टीम में जगह दी है।

आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर

रोहित शर्मा (कप्तान) भारत, शुभमन गिल (भारत), ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली( भारत), डेरिल मिशेल (न्यूजीलैंड), हेनरिक क्लासेन (साउथ अफ्रीका), मार्को जानसेन (साउथ अफ्रीका), एडम ज़म्पा (ऑस्ट्रेलिया) , मोहम्मद सिराज (भारत), कुलदीप यादव, (भारत), मोहम्मद शमी (भारत)।