प्रकृति के संरक्षण में इंसान की बड़ी भूमिका होनी चाहिए: गोविंदाचार्य

दिल्ली दिल्ली NCR

नई दिल्ली… प्रसिद्ध विचारक के.एन गोविंदाचार्य ने कहा है कि इंसान को प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। प्रकृति का दोहन करने के अनुपात में प्रकृति को कुछ नहीं मिल रहा है। इससे भविष्य में बड़ी दिक्कत होने वाली है।

कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, संसद मार्ग पर राष्ट्रीय जागरण अभियान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोविंदाचार्य ने कार्यक्रम की संयोजक सुबोही खान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से समाज को प्रकृति से जोड़ा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि समाज को प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम में राजकुमार धातीय, डॉ. चंद्रकेतु, जसमिंदर ढिल्लो, मल्लिका भनोट, मीना जहांगीर और सुबोहि खान ने प्रकृति संरक्षण और इंसान के आपसी संबंधों पर विस्तार से चर्चा की। विशिष्ट अतिथि डा. महेश चंद्र शर्मा ने वीडियो काल से कार्यक्रम को संबोधित किया।