Maharashtra Politics: पवार Vs पावर..जीत किसकी?

महाराष्ट्र

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

महाराष्ट्र की राजनीति में आए भूचाल में भतीजे अजित पवार ने चाचा शरद पवार बहुत पीछे छोड़ दिया है और अब शरद पवार को अध्यक्ष के पद से हटाकर खुद NCP के अध्यक्ष बन गए हैं। जिसके लिए 30 जुलाई को पार्टी की बैठक भी बुलाई गई है।

pic-social media

महाराष्ट्र में आज का दिन राजनीति के लिए बहुत अहम रहा जहां एक तरफ अजित पवार गुट के सभी नेता एक मंच पर थे तो वही दूसरी तरफ सुप्रिया सुले के नेतृत्व में शरद पवार गुट के नेता एक तरफ जमा हुए थे।

अजित पवार ने पार्टी और उसके सिंबल पर भी अपना दावा ठोक दिया है और वो अब चुनाव आयोग का रुख अपना लिए है। प्रफुल पटेल की बुलाई बैठक में अजित पवार के समर्थन में 30 विधायक मीटिंग में पहुँचे थे और छगन भुजबल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यहां 30 विधायक ही पहुँच पाये है लेकिन हमारे पास 40 से ज्यादा विधायकों के समर्थन है इसमे से कुछ विदेश में है तो कुछ बीमार है लेकिन एफिडेविट पर सबके सिग्नेचर हो चुके है।

पार्टी की मीटिंग में भतीजे अजित पवार ने चाचा पर तंज कसते हुए कहा कि राजनीति की उम्र 25 से 75 साल की होती है लेकिन पवार साहब की उम्र 83 साल हो गई है और अब कब रुकेंगे।उन्होंने खुद की मुख्यमंत्री बनने की इच्छा भी जाहिर की।

वहीं राजनीति के किंग कहे जाने वाले शरद पवार के लिए अबतक का ये सबसे मुश्किल समय है,क्योंकि जिस भतीजे को उन्होंने ने सबकुछ दिया वो उम्र की इस पड़ाव पर आकर बागी बन बैठा है। हालांकि शरद पवार ने पार्टी सिंबल और पार्टी जाने जाने की बात कहा कि पार्टी उनकी थी और उनकी ही रहेगी और उन्होंने ने अजित पवार को लेकर ये भी कहा कि अगर उनके मन मे कोई बात थी तो उन्हें बताना जरूर चाहिए था।

गौरतलब है कि 2 जुलाई को अजित पवार ने शरद पवार से बगावत करते हुए 18 विधायकों के साथ NDA सरकार में शामिल हो गए और उनके 9 MLA को मंत्री पद की शपथ भी दिलाई गई थी जिसमे NCP के कई बड़े नेता जैसे प्रफुल पटेल,छगन भुजबल और इत्यादि नेता शामिल थे और इसके बाद ही अजित पवार ने दावा किया था कि उनके साथ 40 से ज्यादा विधायक है।

READ: Sharad Pawar-Ajeet Pawar-khabrimedia- Top news-Latest political news-Latest Entertainment News-Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi