Mahagun Mantra 2

Mahagun Mantra 2: प्रथम वार्षिकोत्सव की तैयारियां जोरों पर

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Mahagun Mantra 2: नोएडा एक्सटेंशन स्थित महागुन मंत्रा 2 सोसाइटी (Mahagun Mantra 2 Society) में महावीर मंदिर का पहला वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। सोसाइटीवासियों के सहयोग से इस कार्यक्रम की रूपरेखा पूरी कर ली गई है। इस साल 11 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का एक साल भी पूरा हो रहा है, जिसके चलते दोनों कार्यक्रमों को एक साथ भव्य रूप से मनाने की योजना बनाई गई है।
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: पंचशील हाइनिश सोसायटी में GBM का विरोध

11 जनवरी को सुबह 10 बजे से भजन मंडली सुंदरकांड का पाठ प्रारंभ करेगी, और दोपहर 1 बजे प्रसाद वितरण के बाद मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन होगा।

महागुन मंत्रा 2 सोसाइटी (Mahagun Mantra 2 Society) में महावीर मंदिर की स्थापना जनवरी 2024 में की गई थी, जिसके बाद से मंदिर में रोजाना सुबह और शाम आरती पूजा होती है। मंगलवार को होने वाला सुंदरकांड पाठ भी श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भागीदारी के साथ आयोजित किया जाता है।

ये भी पढ़ेः Greater Noida West: पंचशील हाइनिश में AOA के इन प्रस्तावों पर सहमति