Greater Noida West के सेक्टर 1 स्थित पंचशील हाईनिश सोसाइटी में निवासियों ने किया विरोध। जानिए पूरी मामला..
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 1 स्थित पंचशील हाईनिश सोसाइटी (Panchsheel Hynish Society) में एओए द्वारा जीबीएम (GBM) में एक नया प्रस्ताव पारित करने की कोशिश की गई, जिसे सोसाइटी (Society) के निवासियों ने विरोध किया। निवासियों का कहना है कि यह प्रस्ताव सोसाइटी में खाई उत्पन्न करने का प्रयास है, जिसके बाद सभी ने जीबीएम का बहिष्कार किया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: गौड़ सिटी की इस सोसायटी में जमकर बवाल मचा है
एओए अध्यक्ष और सचिव पर आरोप
सोसाइटी (Society) के निवासियों का कहना है कि मार्च 2024 में हुए एओए चुनाव (AOA Elections) में ‘एक फ्लैट, एक वोट’ के आधार पर चुनाव आयोजित किया गया था, जैसा कि बिल्डर द्वारा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में जमा किए गए डीड आफ डिक्लेरेशन में लिखा है। डीड आफ डिक्लेरेशन में यह स्पष्ट रूप से प्रावधान दिया गया है कि चुनाव में भागीदारी के लिए एक फ्लैट को एक वोट ही मिलेगा, और यही अंशदान होगा।
इसके बावजूद, वर्तमान एओए अध्यक्ष अंजलि नेगी और सचिव विजय रस्तोगी अपनी मनमानी पर अड़े हुए हैं और फ्लैट के आकार के आधार पर वोटिंग करने का प्रयास कर रहे हैं, जो डीड आफ डिक्लेरेशन के विपरीत है।
ये भी पढ़ेः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में गोल चक्करों को लेकर बड़ा अपडेट
सोसाइटी के बाहर किया विरोध प्रदर्शन
सोसाइटी निवासियों (Inhabitants) ने इस मुद्दे का विरोध करते हुए शाम को सोसाइटी में एक बड़े रोष प्रदर्शन का आयोजन किया और कैंडल मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने एओए की मनमानी, भ्रष्टाचार, नियमों का उल्लंघन और बिल्डर से मिली-भगत के आरोप लगाए। प्रदर्शन में अनुज सैनी, रक्त मणि पाण्डेय, संजीव शर्मा, साकेत झा, शेषनाथ यादव, विपिन यादव, वरुण नन्दा, जैनेंद्र ओझा, रश्मि भसीन, नमिता, रिमझिम, वंदना सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं।