Uttarakhand

Uttarakhand: अवैध मदरसों पर उत्तराखंड में होगी सख्ती, CM धामी ने दे दी बड़ी वार्निंग

उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand के मूलस्वरूप से छेड़छाड़ किसी भी सूरत में बदर्शत नहींः CM धामी

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में चल रहे मदरसों को लेकर बड़ी बात कह दी है। आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने का न्यौता दिया है। पीएम मोदी (PM Modi) ने उद्घाटन करने पर सहमति भी जताई है। उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) में शीतकालीन यात्रा के बारे में पीएम मोदी (PM Modi) को विस्तार से जानकारी दी गई है और उनसे आग्रह किया है वह उत्तराखंड आकर यहां प्रवास करें। सीएम धामी ने कहा कि ऐसा होने पर उत्तराखंड की शीतकालीन यात्रा का प्रचार प्रसार देश-दुनिया में होगा।

ये भी पढ़ेंः CM Dhami: केंद्रीय खेल मंत्री से मिले CM धामी, अल्मोड़ा और देहरादून के लिए किए बड़ी मांग

Pic Social Media

इसी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अवैध मदरसों (Illegal Madrassas) पर बोलते हुए कहा कि उनके खिलाफ सख्त से सख्त ऐक्शन लिया जाएगा। सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि मदरसों की फंडिंग के बारे में भी जांच जारी है। प्रदेश में मदरसों के सत्यापन का आदेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मूलस्वरूप से छेड़छाड़ किसी भी सूरत में बदर्शत नहीं किया जाएगा।

किसी भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण पर ऐक्शन लेने के लिए सख्त निर्देशित किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चाहे अवैध मदरसे हों या अवैध अतिक्रमण, उत्तराखंड में ऐसा किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए, हम हरहाल में अतिक्रमण हटाएंगे और इसे अल्पसंख्यक विभाग इसे देखेगा। सीएम ने बताया कि जिले के डीएम और एसपी भी इसके लिए सत्यापन अभियान चलाएंगे।

ये भी पढ़ेंः CM Dhami ने की पीएम मोदी से मुलाकात, राष्ट्रीय खेलों के लिए किया आमंत्रित

निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण राजेंद्र कुमार के अनुसार जांच में यह देखा जा रहा कि यह मदरसे रजिस्टर्ड हैं या नहीं। इनकी आय के स्रोत का भी पता लगाया जा रहा है। जिला प्रशासन जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट शासन को सौंपेगा। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, ऊधमसिंह नगर जिले में 129 मदरसे अवैध मिले हैं। इसके अलावा देहरादून में भी कुछ मदरसे अवैध हैं। बताया गया कि ये मदरसे मदरसा बोर्ड से पंजीकृत नहीं हैं।