जल्द गिरफ्तार होंगे कुणाल के हत्यारे: डॉ. महेश शर्मा

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट चुनाव 2024 नोएडा राजनीति

Dr Mahesh Sharma: ग्रेटर नोएडा का कुणाल हत्याकांड (Kunal Murder Case) चर्चा का विषय बना हुआ है। हत्यारों की तलाश में पुलिस रात-दिन एक कर रही है। ग्रेटर नोएडा थाना बीटा- 2 क्में रेस्टोरेंट चलाने वाले शिवकृष्ण कुमार शर्मा ..बेटे कुणाल के हत्यारों को फाँसी पर लटकते देखना चाहते हैं।
गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) मृतक कुणाल के परिजनों को सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंचे। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने पूरे गांव के सामने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि इस घटना में शामिल 1-1 आरोपी को पकड़ा जाएगा तथा दोषियों को सख्त सजा दिलवाई जाएगी।
ये भी पढ़ेः गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा का जनसंपर्क अभियान जारी है

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह (Lakshmi Singh) से बात की और इस घटना में शामिल बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए कहा। डॉ. शर्मा ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया है कि इस घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा, तथा दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सांसद महेश शर्मा ने कहा कि वह बुरे वक्त में पूरे परिवार के साथ हैं। डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) के आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार संतुष्ट दिखा। मृतक के पिता ने कहा कि हमें सांसद महेश शर्मा की बात पर भरोसा है। अगर उन्होंने आश्वासन दिया है तो दोषियों को जरूर सजा मिलेगी।

ये भी पढ़ेः 2024 का लोकसभा चुनाव, भारत का भविष्य तय करेगा: डॉ. महेश शर्मा

कुणाल के पिता ने आगे कहा कि बेटे का अपहरण और हत्या करने वाले को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मांग की कि उनके बेटे को अगवा कर हत्या करने वाले लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल लड़की कौन थी, और उसका इस घटना से क्या संबंध है, इस बात को पुलिस उजागर करें, तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद करें। उन्होंने कहा कि उनके बेटे का मोबाइल फोन और उसका अन्य सामान लापता है। उसे भी पुलिस बरामद करें।