2 हजार के नोट बदलने की आख़िरी तारीख़..याद है या भूल गए ?

बिजनेस

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
2000 Rupee Notes: अगर आपके पास 2000 रुपये के नोट (2000 Rupee Notes) पड़े हैं और अभी तक आपने इन नोटों को एक्सचेंज नहीं किया या फिर अपने बैंक खाते में जमा नहीं किया है तो आपके पास अब केवल 3 दिन का समय बचा है। 2000 के नोट बदलवाने की आखिरी तारीख नजदीक है, इसके बाद नोट नहीं लिए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः 30 सितंबर तक निपटा लें 4 जरूरी काम..नहीं तो होगी मुश्किल!

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः FlipKart Sale: हर प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट

2000 रुपये के नोटों को अगर आपने 30 सितंबर 2023 तक एक्सचेंज या फिर डिपॉजिट नहीं किया तो आपकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी। अभी भी 24,000 करोड़ रुपये के 2000 रुपये नोटों का बैंकिंग सिस्टम में लौटना बाकी है जो कि आम लोगों के पास पड़ा हुआ है। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने का फैसला किया था। 31 मार्च 2023 तक आरबीआई के मुताबिक 3.62 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में थे जो 19 मई 2023 को घटकर 3.56 लाख करोड़ रुपये पर आ गया था।

पिछले बार एक सितंबर 2023 को जब आरबीआई ने नोटों के वापस लौटने को लेकर जो डेटा जारी किया था उसके अनुसार 3.32 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस लौट चुके थे। यानी कुल सर्कुलेशन में 93 फीसदी नोट वापस बैंकिंग सिस्टम में वापस लौट चुके है। इसके बाद भी 7 फीसदी यानि 24,000 करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोटों का वापस लौटना अभी बाकी है।

आरबीआई ने 2000 रुपये के नोटों के वापस लेने के ऐलान करने के समय कहा था कि 30 सितंबर, 2023 के बाद भी 2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर (Legal Tender) बने रहेंगे। लेकिन आरबीआई ने ये नहीं बताया है कि 2,000 रुपये के नोट बैंक 30 सितंबर के बाद एक्सचेंज या जमा लेंगे या नहीं। आरबीआई आम लोगों से बार बार अपील करता रहा है कि 30 सितंबर 2023 तक हर हाल में 2000 रुपये के नोट एक्सचेंज करा लें या जमा करा दें। साफ है 24,000 करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट जमा होना बाकी है। 30 सितंबर तक ये नोट बैंकों के वापस नहीं आए तो जिनके पास ये नोट है उनकी मुश्किलें 30 सितंबर के बाद बढ़ सकती है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi