30 सितंबर तक निपटा लें 4 जरूरी काम..नहीं तो होगी मुश्किल!

Trending बिजनेस

नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया

30 सितम्बर यानी कि इस महीने के आखिरी तारीख तक सभी महत्वपूर्ण कामों को निपटा लें, वर्ना कई तरह की समस्याएं आपको झेलनी पड़ सकती हैं. यदि आपका पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) या सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट है तो 30 सितम्बर तक आधार नंबर पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपडेट करवाना होगा. इतना ही नहीं, इसके अलावा इस महीने डीमेट अकाउंट में नॉमिनी को जोड़ने का भी अंतिम मौका है.

ऐसे में आज हम आपको बताएंगें कि कौन से ऐसे चार जरूरी काम हैं जो इस मंथ के आखिरी तक आपको निपटाने हैं.

यह भी पढ़ें: FlipKart Sale: हर प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट

  • दो हजार के नोट बदलने की ये है लास्ट डेट
    दरअसल, RBI ने दो हजार रुपये के नोटों को वापस लेने का एलान कर दिया है. आरबीआई ने 30 सितम्बर तक सभी 2 हजार के नोटों को बैंकों में चेंज करने या अकाउंट में डिपॉजिट करने को कहा है. साथ ही ये भी कहा है कि ये इसके बाद भी लीगल रहेगा. ये फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि लोग प्रोत्साहित हों और बैंकों में नोट को वापस करें.
    भारत सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक बैंक में नोट को एक्सचेंज करने के लिए किसी तरह के कोई डॉक्यूमेंट सबमिट नहीं करने होंगे. एक बार में आप लगभग 20 हजार की सीमा तक 2 हजार रुपये के नोट यानी दूसरे डेनोमिनाशन में आसानी से बदलवा सकते हैं. साथ ही आपका अकाउंट है तो आप कितने भी 2 हजार के नोट डिपॉजिट कर सकते हैं.
  • अपने डीमैट अकाउंट में एड करें नॉमिनी
    यदि आपने डीमैट अकाउंट में नॉमिनेशन की प्रकिया को खत्म नहीं किया है तो ये सारे काम आपको 30 सितम्बर 2023 से पहले पूरा कर लेना चाहिए. वहीं, बिना नॉमिनेशन वाले अकाउंट को इनएक्टिव भी किया जा सकता है. ऐसे में अपने इंवेस्टमेंट्स को सेफ रखने के लिए आप जल्द से जल्द इस काम को खत्म कर सकते हैं.
  • SBI “वी केयर डिपॉजिट” स्कीम की हो रही समाप्ति
    State Bank Of India ( SBI) ने “वी केयर डिपॉजिट” (We Care Deposit) स्कीम इस मंथ यानी कि 30 सितम्बर को खत्म हो रही है. इस स्कीम में सीनियर सिटिजंस को लगभग पांच सालों या उससे भी ज्यादा समय के फिक्स्ड डिपॉजिट पर अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा.
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया की इस स्कीम में पांच वर्ष या इससे ज्यादा की अवधि के डिपॉजिट पर 50 बेसिस पॉइंट्स का एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा. ये स्कीम मात्र 31 मार्च 2023 तक लागू रहेगी. वहीं, इस तय अवधि में इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट करने वाले ग्राहकों को भी फायदा मिलेगा.