बाजार में आ गए ये 3 बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में दौड़ेंगे 105 किलोमीटर

Trending बिजनेस

इंडियन मर्केट में सोकूडो (Sokudo) के तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ( 3 New Electric Scooter) लांच हो गए हैं, ये इतने जबरदस्त हैं कि केवल सिंगल चार्ज में 105 KM तक की स्पीड में दौड़ने में सक्षम हैं. ये इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल ( Electronic Vehicle) सिटी यूज़ के लिए भी बेस्ट है.

सोकूडो इलेक्ट्रिक ( Sokudo Electric) ने इंडियन मार्किट में तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ( Electric Scooter) को लांच किये हैं. इसमें सेलेक्ट 2.2 , रैपिड 2.2 और प्लस (लिथियम) शामिल हैं. नए मॉडल FAME II मानकों का अनुपालन भी करते हैं. इसमें स्मार्ट फायरप्रूफ लिथियम फेरो फॉस्फेट (LFP) बैटरी और चार्जिंग के लिए 15 एम्प कनवर्टर जैसे कई सारे बेहतरीन फीचर्स हैं. इसके आलावा ये ध्यान में रखना भी बेहद जरूरी है कि प्लस एक धीमी स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसलिए इसे RTO के साथ रजिस्टर करने की भी जरूरत नहीं है.

जानिए इसके वैरिएंट्स और दाम के बारे में

100 किलोमीटर तक की रेंज वाले सेलेक्ट 2. 2 ( RTO) की कीमत 85,889 रूपये के आस पास है. 100 किलोमीटर की रेंज वाली रैपिड 2.2 इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल 79,889 रूपये में आती है. वहीं, 105 किलोमीटर तक की रेंज वाले प्लस (लिथियम), Non RTO की कीमत 59,889 रूपये है. इलेक्ट्रिक स्कूटर के बॉडी की बात करें तो ये ABS प्लास्टिक बॉडी से बनी हुई होती है. जिनकी मोटाई 3.5 मिमी और 5.25 मिमी के बीच की होती है. वहीं बैटरी पैक पर तीन वर्षों की वारंटी और वाहन पर पांच साल की वॉरेंटी है.

बिक्री में हुई इतने प्रतिशत वृद्धि

इलेक्ट्रॉनिक निर्माता का ये कहना है कि उन्होंने साल 2023 में बिक्री में 36 प्रतिशत की वृद्धि को दर्ज किया है. लांच होने के बाद कंपनी को ये उम्मीद है कि उसके न्यू इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर ( New Electronic Scooter) से उसे 15-20 % मर्केट मिलने की पूरी उम्मीद है. Sokudo Electric India के संस्थापक और सीएमडी प्रशांत वरिष्ठ का कहना है की ये हमें अधिकांश अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड्स की तुलना में एक बेहतर और विश्वनीय मोबिलिटी सोल्युशन प्रदाता के रूप में उभरने में सहायता करेगी.