IND vs ENG: पहले 2 टेस्ट से बाहर हुए विराट,इस वजह से हुए OUT

क्रिकेट WC खेल

IND vs ENG: टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट से बाहर हो गए हैं। विराट कोहली के बाहर होने की जानकारी खुद बीसीसीआई ने दी है।
ये भी पढ़ेंः केएल राहुल बनेंगे मुंबई इंडियंस का हिस्सा! सोशल मीडिया पर मिला संकेत

Pic Social Media

बीसीसीआई ने विराट कोहली को लेकर एक प्रेस रिलीज़ जारी की, जिसमें भारतीय बैटर के नाम वापस लेने के कारणों का खुलासा किया गया। इसमें ये भी बताया गया कि उनके रिप्लेसमेंट का एलान जल्द ही किया जाएगा।

प्रेस रिलीज़ में लिखा गया, “विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबलों से नाम वापस लेने की गुज़ारिश की है।”

आगे लिखा गया, “विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स से बात की और ज़ोर देकर कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, कुछ निजी हालात उनकी मौजूदगी और अविभाजित ध्यान का मांग करते हैं।”

बता दें विराट टेस्ट में चौथे नंबर पर खेलते हैं। उनके बाहर होने से अब श्रेयस अय्यर का खेलना लगभग तय हो गया है। टीम इंडिया (Team India) ने अपनी पिछली सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी। इस सीरीज में श्रेयस अय्यर फ्लॉप रहे थे। श्रेयस अय्यर इस सीरीज में 31, 6, 0 और 4 के स्कोर के साथ कोई प्रभाव छोड़ने में असफल रहे थे। इसके बाद से ही उनकी जगह पर सवाल उठ रहे थे।

पहले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान।