1975 से 2019..टीम इंडिया के प्रदर्शन पर एक नज़र

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

5 अक्टूबर से पहली बार पूरी तरह से भारत की मेजबानी में होने जा रहे वनडे विश्वकप में अब बस चंद घण्टों का समय बचा है लेकिन विश्वकप के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के दोनों प्रैक्टिस मैच बारिश की वजह से धूल गए। जिससे टीम इंडिया को बहुत अच्छे तरीके से अभ्यास करने का मौका भी नहीं मिल पाया है लेकिन भारतीय टीम इसबार अपनी मेजबानी ने 2011 और 1983 वाला कारनामा जरूर दोहराना चाहेगी।

pic-social media

भारतीय टीम ने 1975 से 2019 तक हुए सभी विश्वकप में भाग लिया है और इस दौरान भारत ने 12 विश्वकप में कुल 89 मैच खेले है जिसमे 53 मैचों में जीत मिली है जबकि 33 में हार का सामना करना पड़ा है।लेकिन हम आपको बताते है भारतीय टीम का इस विश्वकप में भाग ले रही टीमों के खिलाफ विश्वकप में कैसा रहा है प्रदर्शन।

pic-social media

सबसे पहले बात करते है ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत के प्रदर्शन पर क्योंकि भारतीय टीम अपने विश्वकप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को इसी टीम के खिलाफ खेल कर शुरू करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप में कुल 12 मैच खेले गए है जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम भारत पर पूरी तरह से हावी रही है और 8 मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत मिली है जबकि भारतीय टीम केवल 4 मैच ही जीत सकी है।हालांकि भारत ने पिछले 3 वर्ल्ड को मुकाबलों में 2 बार 2011 और 2019 में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई है।

pic-social media

भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान से है और भारत ने अफगानिस्तान से केवल 1 मुकाबला 2019 वर्ल्ड कप में खेला है जिसमे भारतीय ने 11 रन से जीत दर्ज की थी।इस मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लेकर टीम को जीत दिलाई थी।

14 अक्टूबर ये वो दिन है जिसका हर क्रिकेट प्रेमी को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इस दिन विश्वकप का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक वर्ल्डकप में कुल 7 मैच खेले गए है और यहां भारत ने एक बार भी पाकिस्तान को जीत का स्वाद चखने का मौका नहीं दिया है।

pic-social media

भारत और बांग्लादेश का मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाना है और भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2007 वाली गलती दुबारा नहीं करना चाहेगी। 2007 में बांग्लादेश ने मजबूत मानी जा रही टीम इंडिया को हराकर विश्वकप से बाहर कर दिया था।भारत ने बांग्लादेश से विश्वकप में 4 मुकाबले खेले है जिसमे 3 में जीत और एक मे हार का सामना करना पड़ा है।

22 अक्टूबर को भारत का पांचवा मैच मजबूत मानी जा रही और 2015 और 2019 विश्वकप की उप विजेता टीम के साथ खेली जानी है। भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ विश्वकप में 9 मैच खेले है जिसमे मात्र 3 में जीत जबकि 5 में हार का सामना भारतीय टीम को करना पड़ा है।

2019 विश्वकप की विजेता टीम इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाना है। विश्वकप में इंग्लैंड टीम भारत पर हावी रही है क्योंकि विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को आखिरी जीत 2003 में मिली थी। भारत ने कुल 8 मैच इंग्लैंड से खेले है और 3 में जीत जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

2 नंवबर को भारत का मुकाबला श्रीलंका से खेला जाना है और 2011 विश्वकप फाइनल में श्रीलंका को हराकर 24 साल बाद विश्वकप जीतने वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 9 मैच खेले है जहां 4 में जीत और 4 में हार मिली है।

5 नवंबर को भारत का सामना विश्वकप की चोकर टीम साउथ अफ्रीका से खेला जाना और इस टीम के खिलाफ भारत ने कुल 5 मुकाबले खेले है जहां 3 में हार और 2 में ही जीत मिली है।हालांकि भारतीय टीम 2015 और 2019 में अफ्रीकी टीम को धूल जरूर चटाई है।

भारतीय टीम को अपना आखिरी मैच 12 नवबंर को नीदरलैंड से खेलना है और भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ 2 मैच विश्वकप में खेले है जिसमे दोनों मुकाबले में जीत भारत को ही मिली है।

READ: World Cup Cricket-Team India-khabrimedia-Latest Sports News-Top News Cricket