Khan Sir

Khan Sir: खान सर..आज करोड़पति लेकिन एक समय पेंसिल खरीदने के लिए नहीं था पैसा!

TOP स्टोरी Trending एजुकेशन
Spread the love

Khan Sir: खान सर की नेट वर्थ 5 करोड़ के पार, फिर भी ज़मीन से जुड़े

Khan Sir: आज के दौर में जब शिक्षा (Education) एक महंगा सौदा बनती जा रही है, तब एक ऐसा नाम लाखों छात्रों के बीच उम्मीद की किरण बनकर उभरा है खान सर (Khan Sir)। देशभर में लाखों युवाओं को पढ़ाने वाले, बेहद कम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने वाले और अपने अनोखे अंदाज से हर किसी के दिल में जगह बनाने वाले खान सर की कहानी सिर्फ एक शिक्षक की नहीं, बल्कि संघर्ष, उम्मीद और मेहनत की एक मिसाल है। आज जो खान सर करोड़ों के कोचिंग संस्थान (Coaching Institutes) और यूट्यूब चैनल के मालिक हैं, एक समय ऐसा भी था जब उनके पास एक अच्छी पेंसिल (Pencil) खरीदने तक के पैसे नहीं थे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेंः IAS Rukmani: स्कूल में फेल..कोचिंग नहीं..फिर भी बन गईं IAS

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कौन हैं खान सर?

आपको बता दें कि खान सर (Khan Sir) का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ था। उनका असली नाम फैजल खान है। एक सैनिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले खान सर के पिता भारतीय नौसेना में अधिकारी थे और उनके बड़े भाई भी सेना में हैं। खुद खान सर भी सेना में भर्ती होना चाहते थे, लेकिन हाथों में हल्का टेढ़ापन होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया।

खान सर का संघर्ष

एक समय ऐसा भी था जब खान सर (Khan Sir) के पास अच्छी पेंसिल खरीदने के भी पैसे नहीं थे। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कहा कि वे पढ़ाई में औसत थे। कई प्रतियोगी परीक्षाएं दीं NDA, इंजीनियरिंग, सेना की भर्ती परीक्षा लेकिन हर बार असफल हुए। फिर एक दोस्त की सलाह पर उन्होंने ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया, जहां पहली बार उन्हें 600 रुपये की फीस मिली। यही वो मोड़ था, जहां से उनकी किस्मत ने करवट ली।

Pic Social Media

पटना से शुरू किया सफर

पटना में रहकर खान सर (Khan Sir) ने बच्चों को पढ़ाना शुरू किया। पहले एक बच्चा, फिर दो और देखते-देखते एक बड़ा समूह बन गया। उनके पढ़ाने का तरीका इतना आसान, रोचक और प्रभावी था कि छात्र खुद खिंचे चले आते। फिर उन्होंने Khan GS Research Centre की स्थापना की और यूट्यूब पर चैनल शुरू किया।

यूट्यूब पर 2.3 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स

कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान जब सारे कोचिंग सेंटर बंद हो गए, खान सर (Khan Sir) ने ऑनलाइन क्लासेस शुरू कीं। अप्रैल 2019 में शुरू हुआ उनका यूट्यूब चैनल ‘Khan GS Research Centre’ आज 2.3 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स के साथ भारत के सबसे लोकप्रिय एजुकेशन चैनलों में से एक है।

कौन-कौन सी डिग्री ली है खान सर ने?

कई बार असफल होने के बावजूद खान सर (Khan Sir) ने पढ़ाई नहीं छोड़ी। उन्होंने बीएससी, फिर एमएससी, और बाद में एमए की डिग्रियां लीं। उनका मानना है कि शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है।

ये भी पढ़ेंः NEET Rank Three: छोटी सी जगह से तुम्माला ने कैसे तय किया एम्स तक का सफर..जानिए सफलता की कहानी

Pic Social Media

खान सर की कमाई और नेट वर्थ

जो शख्स कभी 90 रुपये के लिए संघर्ष कर रहा था, आज वह करोड़ों में कमा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खान सर (Khan Sir) की नेट वर्थ 5 करोड़ रुपये से ज्यादा है और उनकी मासिक आय करीब 20 लाख रुपये तक मानी जाती है। लेकिन उनके लिए शिक्षा एक मिशन है, न कि व्यापार। वह मशहूर यूट्यूब चैनल ‘Khan GS Research Centre’ के मालिक हैं।

खास क्यों हैं खान सर?

  • बेहद कम फीस में उच्च स्तरीय कोचिंग
  • कई छात्रों से नहीं लेते फीस
  • अनोखा और व्यावहारिक पढ़ाने का अंदाज
  • हर विषय को आसान भाषा में समझाने की कला