UP चुनाव में जय श्रीराम Vs हर-हर महादेव!

उत्तरप्रदेश राजनीति

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

UP Politics: देश की सियासत में इन दिनों जय श्री राम और हर-हर महादेव का बड़ा महत्व हो गया है। भाजपा समेत सभी पार्टियां राम और महादेव के सहारे चुनाव में जीत पाना चाहती हैं। देश की सबसे पुरानी पार्टी भी इन दिनों हर-हर महादेंव के खूब नारे लगा रही है। कुछ ऐसा ही हुआ यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में।

ये भी पढ़ेंः योगी, केजरीवाल या फिर कोई और..सर्वे में CM की पसंद जानिए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida में पॉड टैक्सी को लेकर बड़ी ख़बर आ गई

दरअसल कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के शपथ ग्रहण समारोह में तकरीबन 100 बार से अधिक ‘हर-हर महादेव’ का जयघोष हुआ और कार्यकर्ता लगातार महादेव के जयकारे करते हुए नजर आए। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जहां जय श्री राम के नारे का उद्घोष करते हैं वहीं अब कांग्रेस पार्टी के दफ्तर में हर हर महादेव के नारे गूंज रहे हैं।

हर-हर महादेव के नारे से गूंजा पंडाल

जब अजय राय शपथ ग्रहण करने आए तो उनके स्वागत में प्रदेश भर से कार्यकर्ता हजारों की संख्या में पहुंचे थे। इस दौरान अजय राय के कांग्रेस ऑफिस पहुंचने के बाद न सिर्फ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नारे लगे बल्कि लगातार हर हर महादेव का जयघोष भी पूरे कार्यक्रम में होता रहा, जो कि कांग्रेस पार्टी में एक बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है। अजय राय के शपथग्रहण समारोह कार्यक्रम में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, सलमान खुर्शीद, अजय लल्लू, बृजलाल खबरी के भाषण के दौरान कार्यकर्ता हर हर महादेव का उद्घोष करते हुए नजर आए और मंच पर अजय राय के पहुंचते ही हर-हर महादेव से पूरा पंडाल गूंज उठा।
गणेश स्तुति से की भाषण की शुरुआत
अजय राय के संबोधन से पहले काशी से आए विद्वान पंडितों ने पूजा की और पूजा के बाद शंखनाद हुआ। जब अजय राय की बोलने की बारी आई तो उन्होंने भी माइक संभालते ही कहा कि किसी भी कार्य की शुरुआत गणेश की प्रार्थना से होती है और उन्होंने गणेश स्तुति से अपने भाषण की शुरुवात की। अजय राय ने काशी की परंपरा का भी जिक्र किया और कहा कि वह जिस नगरी से आए हैं वह महादेव की नगरी है, कबीर की नगरी है, रविदास की नगरी है, गंगा मैया की नगरी है, बुद्ध समेत तमाम ऋषि काशी से हैं और इसलिए उनके लिए सबका समान है।
कांग्रेस का सॉफ्ट हिंदुत्व दांव
इस मामले में एक वरिष्ठ पत्रकार कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के योगी आदित्यनाथ नाथ के सामने कांग्रेस भी यूपी में हिंदुत्व के चेहरे से आगे बढ़ना चाहती है और इसलिए काशी की परंपरा से ऐसे व्यक्ति को लाया गया है, जिसके आने के बाद कल से लगातार कांग्रेस दफ्तर में हर-हर महादेव का जयघोष चारों तरफ सुनाई पड़ रहा था। हालांकि इसके पहले भी चाहे प्रियंका गांधी हो या राहुल गांधी हो दोनो के मंदिर जाने की तस्वीरें आती रहीं तो वहीं राहुल गांधी ने जनेऊ पहन कर भी सॉफ्ट हिंदुत्व का मैसेज दिया था।
Read UP, Congress, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi