योगी मंत्रिमंडल का होगा विस्तार..ये बन सकते हैं मंत्री?

उत्तरप्रदेश राजनीति

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Yogi Cabinet Expansion: यूपी की सियासत इन दिनों खूब चर्चा में हैं, घोसी उपचुनाव में मिली जीत ने जहां सपा के हौसला बड़ा दी है तो वहीं बीजेपी को भी लोकसभा चुनाव से पहले अपनी तैयरी दुरुस्त करने के लिए मौका दे दी है। इसी घोसी उपचुनाव के पहले बीजेपी का दामन पकड़ने वाले सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को यूपी कैबिनेट में मंत्री पद को लेकर चर्चा का दौर काफी समय से चल रहा है, जिसको लेकर अब कयास लगाया जा रहा है कि सीएम योगी के कैबिनेट विस्तार जल्द ही होने वाला है।

ये भी पढ़ेंः Loksabha Election: नीतीश को बख़्सने के मूड में नहीं हैं अमित शाह?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश को याद आये पुराने साथी

सीएम ने की राज्यपाल से मुलाकात
यूपी के राज्यपाल आनंदी बेन से सीएम योगी के मुलाकात के बाद यह चर्चा और तेज हो गयी। से लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, सीएम ऑफिस की ओर से सीएम योगी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से हुई मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया है। सूत्रों का दावा है कि दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हुई। इसके साथ ही दावा यह भी किया जा रहा है बीजेपी आलाकमान सभी राजनीतिक और जातीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए आगमी लोकसभा चुनाव के लिहाज से मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी व सहयोगी दलों के नेताओं को जगह देने जा रही है। हाल ही में हुए घोसी उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान की हार के बाद से बीजेपी की रणनीति पर पानी फिर गया है।
लोकसभा चुनाव की तैयारी
माना जा रहा है कि 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिल सकती है। हालांकि ओपी राजभर अपने लिट्मस टेस्ट में खरे नहीं उतर पाए हैं। सुभासपा मुखिया ओपी राजभर ने घोसी उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के 50 हजार वोटों के अंतर से जीत का दावा किया था, लेकिन दारा सिंह चौहान 42 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हारे। इसके बावजूद ओपी राजभर योगी सरकार में मंत्री बनाए जाने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। वहीं, बीजेपी भी उपचुनाव के नतीजों को नजरअंदाज कर लोकसभा चुनाव को देखते हुए सुभासपा मुखिया ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान को मंत्रिमंडल में जगह दे सकती है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi