IRCTC

IRCTC: IRCTC का सुपर ऐप..झट से बुक होगी तत्काल टिकट

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

IRCTC: अब ट्रेन की तत्काल टिकट बुकिंग में नहीं होगी समस्या, इस ऐप से होगी आसानी से बुकिंग

IRCTC: बहुत बार लोगों को अचानक में सफर करना पड़ जाता है, ऐसे में सबसे बड़ी समस्या होती है टिकट की बुकिंग। भारतीय रेलवे (Indian Railways) में तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket Booking) कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। लेकिन अब आप भी बड़े आसानी से रेलवे का तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। भारतीय रेलवे एक नया सुपर ऐप लाने जा रही है। इसमें आपको एक साथ कई सुविधाएं मिलेंगी। SwaRail ऐप (SwaRail App) की चर्चा काफी समय से हो रही थी। अब रेलवे ने ट्रायल के लिए SwaRail ऐप का बीटा वर्जन लॉन्च हो गया है। हालांकि इसका एक्सेस अभी डेवलपर्स और कुछ सिलेक्टेड यूजर्स के पास ही है।
ये भी पढ़ेंः Plot Scheme: ग्रेटर नोएडा में प्लॉट खरीदना हो तो जल्दी करें

Pic Social Media

SwaRail ऐप से करिए टिकट बुकिंग

SwaRail ऐप में आपको एक साथ कई सर्विसेस एक्सेस करने को मिलेंगी। यूजर्स (Users) ऐप की सहायता से रिजर्वेशन कर पाएंगे। इस एप से जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट भी ले सकेंगे। आपकी ट्रेन कितनी लेट है ये भी जानकारी मिल जाएगी। इसके साथ ही SwaRail ऐप में कैटरिंग सर्विस का एक्सेस भी मिलेगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

SwaRail ऐप पर मिलेंगी ये कई सर्विस

सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) ने SwaRail ऐप तैयार किया है। SwaRail रेलवे की सभी सर्विसेस का अम्ब्रेला ऐप होगा। इसका मतलब अब आपको IRCTC Rail Connect, IRCTC eCatering Food on Track, Rail Madad, the Unreserved Ticketing System (UTS), और National Train Enquiry System जैसे अलग-अलग ऐप और पोर्टल पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक सुपर ऐप SwaRail में आपको पूरी सर्विस मिलेंगी।

ये भी पढ़ेंः Traffic Challan: सावधान! गाड़ी चलाते समय इस रंग की टी शर्ट पहनी तो कटेगा चालान!

जानिए क्या होगा IRCTC ऐप का

बता दें कि रेलवे का पुराना ऐप IRCTC कहीं नहीं जाएगा। आप पुराने ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। IRCTC एप सेंट्रल एप की तरह काम करेगा। रेलवे IRCTC ऐप के लोड को कम करना चाह रहा है, इसलिए सुपर ऐप SwaRail को लाया जा रहा है।

सबसे ज्यादा इस्तेमाल है IRCTC ऐप

IRCTC ऐप के अभी तक 100 मिलियन (10 करोड़) से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। IRCTC ऐप रेलवे की सर्विसेस के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप्स में शामिल है।