Noida

Noida: महाकुंभ नहीं जा पाए तो कोई बात नहीं..नोएडा की इस सोसायटी के पूल में डाला गया संगम का पानी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida की इस सोसायटी में बना संगम, लोगों ने लगाई डुबकी

Noida News: संगमनगरी प्रयागराज में लगे महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग डुबकी लगा रहे हैं। प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) मेले में भीड़ के कारण बहुत से लोग नहीं जा पा रहे हैं। महाकुंभ (Mahakumbh) के दौरान ही नोएडा की एक सोसायटी ने अनूठी पहल पेश की है। नोएडा के सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसायटी (Mahagun Modern Society) में प्रयागराज जाकर त्रिवेणी संगम से जल लाकर स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में ही लोगों के स्नान की व्यवस्था कर दी गई है। बसंत पंचमी (Basant Panchami) के दिन यानी रविवार को यहां लगभग 500 लोगों ने स्नान किया और पूजा पाठ किए। साथ दूसरे लोगों से भी यहां स्नान की अपील की।
ये भी पढे़ंः Noida Traffic: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहने वाले अच्छी खबर पढ़ लें

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

नोएडा के सेक्टर 78 महागुन मॉडर्न सोसायटी (Mahagun Modern Society) एओए सचिव वाईपी गुप्ता ने जानकारी दी कि एओए अध्यक्ष सोमाधव यादव अभी कुछ दिन पहले ही महाकुंभ से लौटे हैं। वहां से वह त्रिवेणी संगम से गंगाजल लेकर आए थे। सोसायटी में बहुत से लोगों ने योजना बनाया था कि बसंत पंचमी पर वे लोग भी महाकुंभ जाएंगे और वहां स्नान करेंगे, लेकिन इसी बीच महाकुंभ में भगदड़ मचने और कुछ दूसरे कारणों से ऐसे लोग वहां नहीं जा पाए। ऐसे लोगों के लिए स्विंग पूल में त्रिवेणी संगम वाला गंगाजल मिलाकर और स्नान और पूजा की व्यवस्था सोसायटी में की गई।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: सुपरटेक EV1-अरिहंत आर्डेन के लोग परेशान क्यों हैं?

उन्होंने आगे बताया कि सुबह 9 बजे से निवासी नहाने के लिए जुटने लगे और दोपहर 2 बजे तक लोगों का तांता लगा रहा। जिसमें बताया कि 500 लोगों ने स्नान किया। एओई की ओर से बाकायदा पंडित बुलाए गए थे। जो लोग नहाने के बाद पूजा की। इसी तरीके से सेक्टर 122 में त्रिवेणी संगम तैयार किया गया है। जिसमें अब तक 150 लोग स्नान कर चुके हैं।
वहां के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष डॉ. उमेश शर्मा ने जानकारी दी कि कुछ लोगों ने बसंत पंचमी स्नान के लिए टिकट करा लिया था लेकिन बीच में भगदड़ होने के कारण जाने का प्लान कैंसिल कर दिया। फिर आरडब्लूए की ओर से सोसायटी में ही स्नान घाट बनाने की योजना बनाई गई। जिसके लिए एक टैंकर गंगाजल मंगवाया गया है और पूजा अर्चना के बाद लोगों को नहाने के लिए आमंत्रित किया गया। दो दिन में 200 लोगों ने स्नान कर लिया है।