Cyber Crime: Whtasapp पर मिला मैसेज, हो गई बड़ी ठगी
Cyber Crime: देशभर में इन दिनों खूब साइबर क्राइम (Cyber Crime) हो रहा है। हर दिन नए नए तरीके से साइबर ठगी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध नगर जिला से। जहां Whtasapp मैसेज के चक्कर में जिंदगी भर की कमाई चली गई। पूरा मामला सुनाकर आप हैरान रह जाएंगे। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..
ये भी पढे़ंः Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट के पास फिर अथॉरिटी की प्लॉट स्कीम

8000 का लालच देकर ठग लिए 52 लाख
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के एक युवक को प्रीपेड टास्क के जरिए मोटा मुनाफा होने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने अपने जाल में फंसा लिया। उसके बाद क्या जाल साजों ने हरदिन 2 से 8000 रुपए कमाने का लालच युवक को दिए। ऐसा करके आरोपियों ने 51 लाख 63 हजार रुपए से ज्यादा की ठगी कर लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर अपराध थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रहने वाले निवासी अभिनव शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 18 जनवरी को उन्हें व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज (Whatsapp Message) आता है। मैसेज करने वाली महिला ने अपना नाम पल्लवी बताया। उसने प्रीपेड टास्क पूरा कर मोटा मुनाफा होने के बारे में जानकारी दी। उसने बताया कि ऐसा करके वह हर दिन 2 से 8 हजार तक की कमाई कर सकता है। बातचीत के बाद पीड़ित उस महिला की बातों में आकर फंस गया। इसके बाद जालसाज महिला ने पीड़ित को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया।
मुनाफा का लालच
मैसेज के जरिए से बातचीत में महिला ने प्रीपेड टास्क मुनाफा और क्रिप्टो करेंसी के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही शुरुआत में ट्रेनिंग भी दिया। पीड़ित का कहना है कि 18 जनवरी से 22 जनवरी के बीच में कुल 32 बार में उन्होंने 51 लाख 63 हजार 277 रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए।
ये भी पढे़ंः Amrit Udyan: फ़ैमिली के साथ घूमना हो राष्ट्रपति का अमृत उद्यान तो तारीख़ नोट कर लें
मैसेज पर मिले लिंक से फंसे
महिला के द्वारा भेजे गए लिंक पर पीड़ित को लाभ 60 लाख रुपए दिखाई दे रहे थे। पीड़ित ने जब रुपए वापस भेजने के लिए कहा तब जालसाजों ने उन्हें VVIP चैनल, निर्माण टैक्स, भुगतान जुर्माना, के नाम पर अधिक रुपए की मांग शुरू कर दी।
भुगतान करने के बाद मिलेंगे पैसे
आरोपियों ने पीड़ित से कहा पहले भुगतान करो उसके बाद पैसे मिलेंगे। इस बीच उनके दोस्त से बातचीत हुई। तो उन्होंने धोखाधड़ी के बारे में युवक को बताया। इसके बाद पीड़ित ने भारत सरकार के पोर्टल एनसीआर पर ऑनलाइन शिकायत रजिस्टर करवाई। साइबर अपराध थाना पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।. उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।