Traffic Challan: ट्रैफिक नियमों का पालन करने के बावजूद, कुछ खास रंग के कपड़े पहनने पर आपका चालान कट सकता है।
Traffic Challan: ट्रैफिक नियमों का पालन करने के बावजूद, कुछ खास रंग के कपड़े पहनने पर आपका चालान (Challan) कट सकता है। यह हैरान करने वाली बात है, लेकिन अब यह सच है। ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन करने वालों को पकड़ने के लिए सड़कों पर जगह-जगह कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे (Cameras) ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों का चालान काट देते हैं। लेकिन कभी-कभी, नियमों का पालन करने के बावजूद भी आपका चालान काटा जा सकता है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Income Tax: 12 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री..सैलरी के हिसाब से कैलकुलेशन देखिए

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
अगर गाड़ी चलाने (Driving a Car) वाले ने काले रंग की शर्ट या टी-शर्ट पहनी है तो उसका चालान (Challan) कट सकता है। दरअसल, सड़कों पर लगा कैमरा काले रंग की शर्ट या टी-शर्ट की सही ढंग से पहचान नहीं कर पाता है। कैमरा इस बात की पुष्टि नहीं कर पाता है कि वाहन चालक ने सीट बेल्ट पहनी है या नहीं।
सड़क पर खड़े ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) वालों को समझ में आ जाता है कि वाहन चालक ने काले रंग शर्ट या टी-शर्ट पहनी है और सीट बेल्ट भी लगा रखी है। लेकिन सड़क पर वाहनों की गति मापने वाले कैमरे इसकी सही पहचान नहीं कर पाते हैं। इस वजह से वाहन चालक का सीट बेल्ट न पहनने के लिए चालान कट जाता है।
काली टी-शर्ट पहनने से कटा चालान
बेंगलुरु में एक IT कंपनी में काम कर रहे केशव किसलय (Keshav Kislaya) को AI तकनीक के कारण परेशानी उठानी पड़ गई। एक दिन केशव कार लेकर बाहर निकले और ट्रैफिक पुलिस के कैमरे ने तस्वीर निकालकर चालान काट दिया। चालान आया कि केशन सीट बेल्ट नहीं पहने हुए थे। इस चालान की कॉपी देखकर केशव हैरान रह गए।
केशव का कहना है कि वो हमेशा सीट बेल्ट (Seat Belt) पहनकर ही कार चलाते हैं। जिस दिन सीट बेल्ट नहीं पहनने के आरोप में चालान कटा है, उस दिन भी हो सीट बेल्ट लगाए हुए थे। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर चालान कैसे कट गया?

ये भी पढ़ेः Traffic Update: आज से 5 फरवरी तक नोएडा के इस रूट पर सफर से बचें
कैंसिल कराया सीट बेल्ट चालान
बता दें कि उस दिन केशव ब्लैक कलर की टी-शर्ट (T-Shirt) पहने हुए थे। टी-शर्ट का कलर ब्लैक होने की वजह से कैमरे को सीटबेल्ट का पता नहीं चल पाया। लिहाजा केशव का सीट बेल्ट नहीं लगाने के आरोप ऑनलाइन चालान (Online Challan) कट गया। उन्होंने इस मामले को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उठाया। बेंगलुरू ट्रैफिक पुलिस ने मामला संज्ञान में आने के बाद ईमेल के जरिए शिकायत बताने को कहा। जब केशव ने सारे डिटेल्स ई-मेल की, तो 5-6 दिनों बाद उनका पेंडिंग चालान निरस्त हो गया।