Plot Scheme

Plot Scheme: ग्रेटर नोएडा में प्लॉट खरीदना हो तो जल्दी करें

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Plot Scheme: ग्रेटर नोएडा में प्लॉट खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर

Plot Scheme: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में प्लॉट खरीदने वाले लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने आवासीय प्लॉट की योजना के लिए आवेदन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। अब इसके लिए इच्छुक लोग 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले आवेदन की आखिरी डेट (Last Date) 25 जनवरी थी, लेकिन लोगों की मांग को देखते हुए इसे बढ़ाकर 15 फरवरी कर दिया गया है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ ले सकें। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 3 जनवरी को सेक्टर बीटा-2, सिग्मा-2, डेल्टा-2 और ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के सेक्टर-2 में 10 आवासीय प्लॉट के लिए योजना की शुरुआत की थी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वालों को जाम से राहत दिलाने वाली ख़बर

Pic Social Media
Pic Social Media

ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया

प्राधिकरण की इस योजना के तहत अलग-अलग आकार के प्लॉट उपलब्ध हैं, जिनका आवंटन ई-नीलामी के जरिए से होगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के एसीईओ, सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन पत्रों की जांच के बाद नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए आवेदन पत्रों को 18 फरवरी तक प्रोसेसिंग फी जमा करने के बाद 21 फरवरी तक सभी संबंधित कागजात प्राधिकरण के पास जमा करने होंगे। इस योजना का उद्देश्य नागरिकों को सस्ते और सुविधाजनक स्थान पर आवासीय प्लॉट उपलब्ध कराना है। आवेदन करने वाले लोगों को ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से प्लॉट आवंटित किए जाएंगे।

प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने आगे जानकारी दी कि पिछले महीने 3 जनवरी को सेक्टर बीटा- 2, सिग्मा-2, डेल्टा- 2 और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर- 2 में 10 आवासीय प्लाटों की योजना लॉन्च हुई थी। अलग-अलग साइज के प्लॉटों की इस योजना में आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 जनवरी थी, जिसे बढ़ाकर 15 फरवरी कर दिया गया है। लोगों के अनुरोध पर आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा आवेदन का सकें। प्रोसेसिंग फी 18 फरवरी और योजना से संबंधित कागजात 21 फरवरी तक जमा करने होंगे। आवेदन पत्रों की जांच के बाद ई- नीलामी के जरिए से आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Supertech Ev1: Gravity की सिक्योरिटी मुंह देखती रही! गुंडे बच्चे को पीटकर चले गए

क्यों बढ़ी डेट

आवेदन की लास्ट डेट (Last Date) बढ़ाने से अब ज्यादा लोग इस योजना का लाभ ले सकेंगे और अपने लिए उपयुक्त प्लॉट भी खरीद सकेंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने नागरिकों को इस अवसर का पूरा लाभ उठाने की अपील की है, ताकि वे अपनी आवासीय जरूरतों को पूरा कर सकें।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इतने दिनों में लेना होगा कब्जा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) की ओर से दी गई गाइडलाइन की औपचारिकता पूरी करने के 30 दिन के अंदर प्लॉट का कब्जा सौंप दिया जाएगा। प्लॉट 90 साल की लीज पर दिए जाएंगे उन्हें जैसे है जहां है इस आधार पर आवंटित किया जाएगा। प्राधिकरण ने आवेदकों को ई- नीलामी के लिए आवेदन करने से पहले साइट पर जाने की सलाह दी गई है। ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह प्लॉट की शर्तों से परिचित है या नहीं।

कीमत भी जान लीजिए

इस स्कीम में 7 प्लाट सेक्टर 2 में मौजूद है। सभी का मैप 220 वर्ग मीटर है जिसकी आरक्षित कीमत 1.4 करोड रुपए से 1.20 करोड रुपए तक है। सिग्मा 2 में 500 वर्ग मीटर का एक प्लॉट है जिसकी कीमत 200 करोड रुपए से भी ज्यादा है। वही कंपैक्ट आवासीय विकल्प वालों के लिए 51 वर्ग मीटर का प्लॉट 26.75 लख रुपए में उपलब्ध है। इसके अलावा डेल्टा 2 में 200 वर्ग मीटर का प्लॉट 1 करोड रुपए में आरक्षित मूल्य के साथ खरीदारों के माध्यम से आकार का विकल्प देता है।