IPL2024: राजस्थान को पहली चोट देने उतरेगा गुजरात, ऐसी होगी प्लेइंग-11

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 24वें मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के सामने अभी तो इस सीजन अपराजेय रही राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से होगा। राजस्थान की टीम संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी इस सीजन अपने सबसे अच्छे दौर से गुजर रही है। और अभी तक खेले अपने चारों मैच में जीत दर्ज कर पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर हैं।
ये भी पढ़ेः रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले T20 में बने पहले खिलाड़ी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

वहीं गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की बात करें तो शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने अभी तक 5 मैच खेले है जिसमें केवल 2 में जीत मिली है तो वहीं 3 मैचों में हार के साथ अभी पॉइंट टेबल में 7वें स्थान पर काबिज है। अब गुजरात की टीम आज हर हाल में जीत दर्ज कर अपनी स्थिति को मजबूत करने की कोशिश करेगी।

डेविड मिलर के चोटिल होने के बाद से गुजरात का मिडिल ऑर्डर काफी कमजोर दिखाई दे रहा है। ऐसे में आज हार की हैट्रिक से बचने के लिए शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव कर सकते हैं। आज अभिनव मनोहर या शाहरुख खान को अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है। वहीं शरथ बीआर की टीम से छुट्टी हो सकती है। इसके अलावा खराब फॉर्म से जूझ रहे विजय शंकर को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। लेकिन किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर ही संजू सैमसन बदलाव कर सकते हैं और अभी तक ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है। संदीप शर्मा चोट की वजह से पिछले दो मैच नहीं खेले हैं, लेकिन वह आज भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रह सकते हैं। ऐसे में राजस्थान विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकती है।

ये भी पढ़ेः IPL 2024: भारत का सबसे तेज गेंदबाज हुआ चोटिल, तूफानी गेंदबाज पर आया ताजा अपडेट

आईपीएल में अब तक राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और गुजरात टाइटंस के बीच 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन पांच मैचों मे गुजरात ने बढ़त बनाते हुए 4 में जीत दर्ज की है, जबकि राजस्थान सिर्फ एक मैच ही अपने नाम कर सकी है। ऐसे में आज देखना दिलचस्प होगा कि टेबल टॉपर गुजरात को हरा पाती है या फिर गुजरात एक बार फिर राजस्थान पर हावी रहती है। पिछले सीजन राजस्थान और गुजरात के बीच दो भिड़ंत हुई थीं, जिसमें दोनों ने 1-1 में जीत दर्ज की थी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), केन विलियम्सन, शरथ बीआर (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकंडे। (इम्पैक्ट सब: मोहित शर्मा)।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल। (इम्पैक्ट सब: शुभम दुबे)।