बिहार में होगा IPL और टीम इंडिया का मैच! तेजस्वी यादव ने कर दी घोषणा

क्रिकेट WC बिहार

Bihar News: बिहार में 23 साल बाद रणजी मैच का आयोजन किया गया है जहां बिहार और मुंबई के बीच पटना में मैच खेला गया लेकिन इस मैच में स्टेडियम से ऐसी तस्वीरें सामने आई थी जिसके बाद बिहार सरकार की काफी थू-थू हुई थी लेकिन अब बिहार (Bihar)के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणा कर दी है जिसके बाद अब बिहार के लोगों को उस पल का इंतजार है जब आईपीएल (IPL) और इंटरनेशनल मैच बिहार में भी खेले जाएंगे।

ये भी पढे़ंः Cooch Bihar Trophy: इस युवा ने फाइनल में ठोके 400 रन,लारा-युवराज का तोड़ डाला रिकॉर्ड

Pic Social Media

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने बिहार में खेल को लेकर लगातार बदलाव होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि बिहार में भी जल्द आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में खेल का का अलग विभाग बनाया गया है और खेल को लेकर लगातार बेहतर काम किए जा रहे हैं। क्रिकेट की तरह राजनीतिक पिच पर भी छक्का लगाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम टीम पर विश्वास करते हैं। एक व्यक्ति छक्का लगाये और पीछे से टीम के खिलाड़ी आउट होते रहे यह भी ठीक नहीं है। राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अलग से खेल विभाग बनाया गया है। हम हर क्षेत्र में काम कर रहे हैं। महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है और मज़बूती से काम कर रही है।

बिहार के पटना में ऊर्जा स्टेडियम में पहली बार 67वां नेशनल स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इसका उद्घाटन किया और उन्होंने इस दौरान कहा कि बिहार सरकार राज्य में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। आप लोग देश के कोने कोने से यहां खेलने आए हैं। यही अनुरोध है कि आप दिल से खेलें और अपना बेहतर प्रदर्शन कर अपने राज्य और देश का नाम रोशन करें। राजगीर और पटना के मोइनुल हक स्टेडियम का निर्माण हो जाएगा उसके बाद आईपीएल टूर्नामेंट और इंटरनेशनल मैच का भी आयोजन बिहार के अंदर कराया जाएगा।

गौरतलब है कि बिहार में बीते दिनों रणजी ट्रॉफी का आयोजन 23 वर्षों के बाद हुआ था। लेकिन, रणजी ट्रॉफी का आयोजन पटना के जिस मोइनुल हक स्टेडियम में किया गया था वहां की बदहाल तस्वीरों की वजह से देश-दुनिया में बिहार की छवि काफी खराब हुई थी। जिसके बाद दूसरे रणजी मैच में काफी बदलाव देखने को मिला था। हालांकि काफी फजीहत के बाद बिहार सरकार ने मोइनुल हक स्टेडियम को वर्ल्ड क्लास का स्टेडियम बनाने की योजना बनाई है।