BCCI अवॉर्ड में लगी गिल की लॉटरी, रवि शास्त्री को मिला खास सम्मान

क्रिकेट WC खेल

BCCI Awards 2024: बीसीसीआई ने 4 साल बाद सालाना अवार्ड (Awards) का ऐलान किया है। जिसमे शुभमन गिल को 12 महीने में शानदार प्रदर्शन करने के लिए वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए पॉली उमरीगर पुरस्कार (Prize) से सम्मानित किया गया है। तो वहीं पूर्व भारतीय ऑलराउंडर (Allrounder) और और पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ‘लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ (lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया।

ये भी पढ़ेः IND Vs ENG: पहले 2 टेस्ट से बाहर हुए विराट,इस वजह से हुए OUT

Pic Social Media

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) को 12 महीने में शानदार प्रदर्शन करने के लिए वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इन 12 महीनों के दौरान वह वनडे में सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने और इस प्रारूप में पांच शतक लगाए।

उन्होंने इस दौरान 29 मैचों में 63.36 की औसत से 1584 रन बनाए। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पिछले साल जुलाई में रौसेउ में वेस्टइंडीज के खिलाफ 171 रनों की पारी खेलकर 2022-23 सत्र के लिए सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल डेब्यू का पुरस्कार जीता।

61 साल के शास्त्री ने 80 टेस्ट (Test) और 150 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। संन्यास लेने के बाद उन्होंने कमेंटेटर के रूप में पहचान बनाई। शास्त्री (Shastri) दो बार टीम इंडिया के कोच भी रहे। वह 2014 से 2016 तक टीम डायरेक्टर के रूप में टीम से जुड़े और फिर विराट कोहली की कप्तानी में 2017 से 2021 में T20 वर्ल्ड कप तक मुख्य कोच की भूमिका निभाई। उनके मार्गदर्शन में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीती।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) की स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 2022-23 सीजन के लिए वर्ष की सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर का अवॉर्ड जीता।

Pic Social Media

BCCI द्वारा दिए गए अवॉर्ड्स की लिस्ट

कर्नल सीके नायडू ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ अवार्ड-रवि शास्त्री, फारूक इंजीनियर (2019-20)।

साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए पॉली उमरीगर पुरस्कार

शुभमन गिल (2022-23), जसप्रीत बुमराह (2021-22), रविचंद्रन अश्विन (2020-21), मोहम्मद शमी (2019-20)।

सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर: दीप्ति शर्मा (2019-20, 2022-23), स्मृति मंधाना (2020-21, 2021-22)।

सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल डेब्यू (पुरुष): मयंक अग्रवाल (2019-20), अक्षर पटेल (2020-21), श्रेयस अय्यर (2021-22), यशस्वी जयसवाल (2022-23)।