IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को अपने अंतिम मैच में पटखनी देकर प्लेऑफ के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया। जिसके बाद हर तरफ बेंगलुरु की टीम के साथ-साथ विराट कोहली (Virat Kohli) की वाहवाही हो रही है। लेकिन टूर्नामेंट को लेकर किंग कोहली ने कुछ ऐसा बयान दिया जिसके बाद से खलबली मच गई।
ये भी पढ़ेः T20 वर्ल्ड कप के वार्मअप मैच का जारी हुआ शेड्यूल, भारत का इस देश से होगा सामना
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
दरअसल आरसीबी (RCB) के लिए 18 मई का दिन एक फिर लकी और यादगार साबित हुआ है। बैंगलोर ने 18 मई को सीएसके के खिलाफ खेले गए मस्ट विन मैच में 27 रन से जीत दर्ज करते हुए आईपीएल 2024 के लिए प्लेऑफ में जगह बनाई। आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने का सफर काफी हैरान और रोमांचित करने वाला है। खासकर आरसीबी फैंस इस सफर को शायद ही कभी भूलेंगे। बता दें कि टीम ने लगातार 6 मैच जीतते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई है।
मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) का एक बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे कोहली ने कहा कि पहले हाफ में जिस तरह का हमारा प्रदर्शन रहा था मैंने अप्रैल में ही बैग पैक कर लिया था। कोहली ने कहा कि 8 में से मात्र 1 मैच जीतने के बाद आखिरी 6 मैच बेहतर रन रेट से जीतते हुए प्लेऑफ में पहुंचना अविश्वसनीय है।
आरसीबी (RCB) को प्लेऑफ में पहुंचाने में विराट की अहम भूमिका रही है। अकेले दम उन्होंने टीम को हर मैच में संभाला है। सीएसके के खिलाफ इस अहम मैच में भी कोहली ने पारी का आगाज करते हुए कुल 29 गेंदों का सामना किया। इस बीच 162.07 की स्ट्राइक रेट से 47 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 4 बेहतरीन छक्के निकले।
ये भी पढ़ेः राहुल द्रविड़ के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया का कोच? ये नाम है लिस्ट में सबसे आगे
लीग चरण में विराट कोहली का बल्ला जमकर चला। उन्होंने अपनी टीम के लिए यहां 14 मुकाबलों में शिरकत की। इस बीच उनके बल्ले से 14 पारियों में 64.36 की औसत से 708 रन निकले। यहां उनका स्ट्राइक रेट 155.60 का रहा। उनकी उम्दा बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने यहां 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़े। लीग चरण में विराट कोहली कुल 37 छक्के और 59 चौके लगाने में कामयाब रहे। अब देखने वाली बात है कि क्या विराट कोहली अपनी टीम को पहली बार आईपीएल के ट्रॉफी दिलाने में कामयाब होते है या हर बार की तरह इस बार भी निराशा हाथ लगेगी।