Pak कोच ने खराब प्रदर्शन के लिए भारत को ठहराया जिम्मेदार

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: विश्वकप में पाकिस्तान टीम अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रही है और उसका सेमीफाइनल में जाने का सफ़र अब मुश्किल सा हो गया है लेकिन इसी बीच पाकिस्तान (Pakistan) टीम ने कोच ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे हर हर क्रिकेट प्रेमी हैरान हो गया है।
पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न (Grant Bradburn) ने विश्व कप 2023 में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन का ठीकरा भारत की अज्ञात परिस्थितियों को बताया है। सोमवार को मीडिया से बातचीत में ग्रांट ने कहा कि यह टूर्नामेंट हमारे लिए विदेशी परिस्थितियों में खेलने जैसा है। हमारा कोई खिलाड़ी पहले यहां नहीं खेला है। इसलिए ऐसा प्रदर्शन पाकिस्तान टीम से देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ेंः World Cup 2023: इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुँचा भारत

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः इंग्लैंड को हराकर न्यूजीलैंड से इस मामले में आगे निकला भारत
पाकिस्तान के कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने कहा कि हमारा कोई खिलाड़ी पहले यहां नहीं खेला है। हमने हमारे प्रत्येक प्रतिद्वंद्वी के लिए काफी होमवर्क किया था और हरेक मैच के लिए जमकर तैयारियां की थीं लेकिन वास्तविकता यह है कि यहां का हरेक ग्राउंड हमारे लिए नया है।जिसका सीधा असर मैच पर हो रहा है और हम बुरे स्थिति में आ गए है।
गौरतलब है कि विश्वकप से पाकिस्तान टीम विश्वकप की प्रबल दावेदार में से एक थी लेकिन जिस तरह से उनका प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में देखने को मिला है उससे पाकिस्तान क्रिकेट फैन से लेकर हर कोई हैरान है।पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन की वजह से ही मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने 2 दिन पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद से वहां काफी हड़कंप मचा हुआ है और अब कोच का तरह का बयान अपने में हैरान करने वाला है।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi