आनंद महिंद्रा के फेवरेट बने सरफराज़..पिता को दिया बड़ा गिफ़्ट

क्रिकेट WC खेल

Anand Mahindra: राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में डेब्यू करने वाले सरफराज खान को देश के लिए खेलते देख भारत के बड़े उद्योगपति में से एक आनंद महिंद्रा मेहरबान हो गए हैं। आंनद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के पिता के लिए एक उपहार देने की घोषणा कर दी है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः BCCI सचिव जय शाह का बड़ा ऐलान, T20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा होंगे कप्तानी

Pic Social Media

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सरफारज और उनके पिता का भावुक कर देने वाला वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा-“हिम्मत नहीं छोड़ना, बस!” कड़ी मेहनत। साहस। धैर्य। एक पिता के लिए एक बच्चे में प्रेरणा देने के लिए इससे बेहतर गुण और क्या हो सकते हैं? एक प्रेरणादायक माता-पिता होने के नाते, यह मेरा सौभाग्य और सम्मान होगा अगर नौशाद खान थार का उपहार स्वीकार करेंगे।

Pic Social Media

आपको बता दें कि सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में डेब्यू किया लेकिन जैसे ही अनिल कुंबले ने उन्हें टीम इंडिया का कैप दिया वैसे ही सरफराज भावुक हो गए और कैप लेकर अपने पिता के पास चले गए जिसके बाद उनके पिता नौशाद ने रोते हुए टोपी को चूम लिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। यहीं नहीं उनके पिता के साथ उनकी पत्नी भी उस वक्त भावुक हो गई थी।

गौरतलब है कि सरफराज खान ने अपने ओपनिंग मैच में ही 48 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी तो वहीं मैच ने 66 गेंदों पर 62 रन बनाकर रन आउट का शिकार हो गए। आनंद महिंद्रा का नौशाद खान को थार गिफ्ट करने का इशारा न केवल क्रिकेटर और उनके पिता के बीच के बंधन को उजागर करता है, बल्कि सफलता प्राप्त करने में माता-पिता के समर्थन और प्रेरणा के महत्व पर भी जोर देता है।

Pic Social Media

बता दें कि सरफराज खान ने फर्स्ट क्लास करियर में दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम (Indian team) में जगह बनाई है। उन्होंने अब तक खेले 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 69.85 की औसत से 3912 रन बनाए हैं। इस बीच में उनके बल्ले से 14 शतक और 11 अर्धशतक आए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 301 रन रहा है। 2020 के बाद तो सरफराज के बल्ले से रनों की बरसात हुई है। सरफराज ने 2020 के बाद 34 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 84.42 की औसत से 3377 रन बनाए हैं। 13 शतक उन्होंने 2020 के बाद ही लगाए हैं।

Pic Social Media