पंजाब शिक्षा विभाग की पहल.. राज्य की 8 छात्राएं जापान जाएंगी

पंजाब

Punjab News: पंजाब के सरकारी स्कूल से खुश कर देने वाली ख़बर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पंजाब के सरकार स्कूल की 8 छात्राएं 10 दिसंबर को जापान जाएंगी। एक सप्ताह वह जापान में एशिया यूथ एक्सचेंज (Asia Youth Exchange) प्रोग्राम में हिस्सा लेंगी। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने इसको लेकर जानकारी दी कि छात्राओं को उनकी काबिलियत के बल पर सरकार 10 दिसंबर से 16 दिसंबर के लिए भेज रही है। छात्राओं को रवानगी 10 दिसंबर को होगी। सभी छात्राएं राज्य के अलग-अलग सरकारी स्कूलों से चुनी गई है। सरकारी स्कूल के छात्रों को एडवांस स्टडी के लिए पंजाब सरकार हर तरह से सहयोग कर रही है।
ये भी पढ़ेंः पंजाब में 8 IAS और 11 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर..देखिए कौन..कहां गए?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः राज्य सरकार की योजनाएं-स्कीम जन-जन तक पहुंचाएं-CM
बैंस ने आगे कहा कि स्कूल ऑफ ऐमिनेंस मानसा की छात्रा हरमनदीप कौर, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल भवानीगढ़ की जसमीत कौर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल मॉड टाउन पटियाला की संजना, मेरिटोरियस स्कूल बठिंडा की छात्रा सपना, स्कूल ऑफ ऐमिनेंस कपूरथला की छात्रा निशा रानी, मेरिटोरियस स्कूल फिरोजपुर की छात्रा गुरविंदर कौर, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल मौडमंडी की छात्रा दीपिका और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल रंधावा मसंदां जालंधर शामिल है।

Read :Harjot Singh Bains-Mann Sarkar-Punjab Government- Bhagwant Singh Mann-Punjab Government-Punjab News-Latest News Punjab-Top News Punjab-Khabrimedia-Top News Delhi-Ncr