रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले जालंधर के सांसद.. वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज की रखी मांग

पंजाब

Punjab News: पंजाब के जालंधर से आम आदमी पार्टी (AAP) के लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है। इस मुलाकात में सासंद सुशील कुमार रिंकू (Sushil Kumar Rinku) ने वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का सिटी-कैंट रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज रखने की मांग उठाई है। जिसमें मुख्य तौर पर नई दिल्ली-कटरा मार्ग पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का जालंधर कैंट (Jalandhar Cantt) में स्टॉपेज बनाने की मांग की है। अश्विनी वैष्णव को संबोधित पत्र में सांसद रिंकू ने कहा कि ट्रेन का स्टॉपेज लुधियाना और अंबाला में है, लेकिन जालंधर में नहीं है।
ये भी पढ़ेंः पंजाब में रजिस्ट्री होगी आसान..मान सरकार देगी बड़ा तोहफ़ा

Pic Social media

इससे रेलवे की कमाई बढ़ेगी

अपनी मांग को लेकर जालंधर से सांसद रिंकू ने रेल मंत्री से कहा कि जालंधर पंजाब (Punjab) का एक हलचल वाला बड़ा शहर है। यहां से हर दिन हजारों यात्री यात्रा करते हैं। फिर चाहे वो बिजनेसमैन हो या फिर जॉब प्रोफाइल वाले लोग। उन्होंने दावा किया कि जालंधर स्टेशन पर ठहराव से उत्तर रेलवे को मौजूदा राजस्व का लगभग 3 गुना अधिक राजस्व प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुई चर्चा

रिंकू ने आगे बताया कि बहुत जल्द अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हो जाएगी। इस रूट में भी जालंधर को शामिल नहीं किया गया है। ट्रेन का स्टॉपेज के रूप में जालंधर का नाम नहीं है। ट्रेन लुधियाना, अंबाला और साहनेवाल में रुकेगी, लेकिन जालंधर में नहीं। जालंधर पंजाब का एक बड़ा शहर है। इससे शहर के लोग काफी निराश हैं। इसी के चलते शहर के लोगों को परिवहन के अन्य अप्रत्यक्ष साधनों जैसे बसों पर निर्भर रहना पड़ता है।

30 दिसंबर से शुरू होगी दिल्ली-अमृतसर वंदे भारत

दिल्ली से अमृतसर और अमृतसर से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस 30 से 31 दिसंबर के बीच शुरू होने वाली है। अभी तक जालंधर में वंदे भारत का स्टॉपेज नहीं रखा गया है लेकिन, रेल मंत्री से मिलने के बाद अब जालंधर को रूट में शामिल करने की संभावना बढ़ गई है। कुछ दिनों में इसे लेकर रेल मंत्रालय इस पर फैसला लिया जा सकता है।