Rapid रेल फेज़ 2 की तैयारियां शुरू..जानिए कहां से होकर गुजरेगी ट्रेन

Trending गाज़ियाबाद दिल्ली

Delhi Meerut Rapid Rail: रैपिड रेल फेज 2 की तैयारी शुरु हो गई है। दिल्ली-मेरठ (Delhi-Meerut) रैपिड रेल कॉरिडोर का पहला खंड साहिबाबाद-दुहाई शुरू होने के बाद एनसीआरटीसी (NCRTC) ने दूसरे खंड दुहाई डिपो-मेरठ दक्षिण की तैयारियां तेज कर दी हैं। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Delhi: इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने वालों को बड़ा गिफ़्ट देगी केजरीवाल सरकार

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः नोएडा से दिल्ली ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति..क्योंकि बन रहा है..
आपको बता दें कि दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर (Rapid Rail Corridor) का पहला खंड साहिबाबाद-दुहाई शुरू होने के बाद एनसीआरटीसी ने दूसरे खंड दुहाई डिपो-मेरठ दक्षिण की तैयारियां तेज कर दी हैं। इस कड़ी में मुरादनगर रिसीविंग सब स्टेशन से मुरादनगर स्टेशन के सहायक सब स्टेशन में 33 केवी क्षमता पर बिजली सप्लाई आरंभ कर दी गई है।

यहां कुल 4 ट्रांसफार्मर लगाए गए

इस सबस्टेशन (Station) से मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ, मेरठ साउथ और परतापुर रैपिड रेल स्टेशन तक बिजली आपूर्ति की जाएगी। इस सब स्टेशन की क्षमता 70 मेगावाट की है। यहां कुल 4 ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। इसके साथ ही अब मोदीनगर साउथ स्टेशन तक बिजली सप्लाई के लिए 33केवी केबल भी बिछा दी गई है। इससे जल्द ही साउथ स्टेशन पर बिजली सप्लाई पहुंच जाएगी।

एनसीआरटीसी के पुनीत वत्स (Puneet Vats) ने बताया है कि रैपिड रेल की बिजली सप्लाई के लिए पॉवर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड से करार किया गया है। ग्रिड सबस्टेशन से 220 केवी वोल्टेज पर बिजली एनसीआरटीसी के मुरादनगर रिसीविंग सब स्टेशन में आ रही है। यहां से 25 केवी बिजली ट्रेनों के संचालन के लिए और 33 केवी बिजली रैपिड रेल स्टेशनों की अन्य जरूरतों के लिए दी जा रही है।

Pic Social Media

दूसरे फेज में रैपिड रेल का संचालन दुहाई डिपो से मेरठ दक्षिण तक होना है। इसके लिए सबसे पहले मुरादनगर स्टेशन पर बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई है। इसके साथ ही मुरादनगर स्टेशन पर एस्कलेटर्स की कमीशनिंग भी शुरू हो चुकी है।

एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने कहा है कि दिल्ली से मेरठ तक पूरे कॉरिडोर पर बिजली सप्लाई (Power Supply) के लिए कुल 5 रिसीविंग सब स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। गाजियाबाद व मुरादनगर में ये स्टेशन बन चुके हैं। जबकि दिल्ली के सराय काले खां, मेरठ के शताब्दी नगर और मोदीपुरम में ये काम बाकी है।

READ: Ghaziabad, Ncrtc, Muradnagar, Power Supply, Rapid Rail, Delhi Meerut Rapid Rail, Delhi Meerut Rapid Rail Stations, khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi