खुर्जा के हर गांव में होगी बिजली- डॉ. महेश शर्मा

दिल्ली NCR नोएडा राजनीति

Noida: गौतमबुद्ध नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा(Dr Mahesh Sharma) क्षेत्र के विकास के लिए रात-दिन एक कर रहे हैं। डॉक्टर शर्मा शहर-शहर..गांव-गांव का रुख कर रहे हैं ताकि पीएम मोदी-सीएम योगी सरकार की विकास योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः बुलंदशहर पहुंचे डॉक्टर महेश शर्मा का बड़ा बयान..बोले- मोदी-योगी की जोड़ी मतलब विकास की गारंटी

इसके अलावा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों का भी जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में डॉक्टर शर्मा नोएडा के खुर्जा पहुंचे और विकास कार्यों का जायजा लिया।
खुर्जा के लोग, अपने बीच सांसद को पाकर बेहद खुश हुए और उनका सम्मान भी किया। डॉक्टर महेश शर्मा ने लगे हाथों खुर्जा के ग्रामीणों को बड़ी खुशख़बरी दे दी। खुशख़बरी ये कि बहुत जल्द पीएम मोदी-सीएम योगी (PM Modi-CM Yogi) की बिजली वाली गारंटी खुर्जा भी लागू होगी और खुर्जा का गांव-गांव 24 घंटे बिजली से रोशन होगा।

आपको बता दें, नोएडा में बनाए जा रहा खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लांट (केएसटीपीपी) न सिर्फ नोएडा की बिजली समस्या को हल करेगा, बल्कि साथ में रोजजगार, आर्थिक विकास और पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

खुर्जा पावर प्लांट के बारे में जानिए

यह प्लांट नोएडा से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर खुर्जा में बन रहा है। जिसकी क्षमता 1320 मेगावाट (2×660 मेगावाट यूनिट) है। इस प्लांट को तैयार करने के लिए 12,000 करोड़ का बजट रखा गया है। इस प्लांट को THDC इंडिया लिमिटेड बना रहा है।

Pic Social Media

अब जानिए इसके फायदे

बिजली
इस प्लांट के शुरु हो जाने के बाद नोएडा के लोगों को पावर कट जैसी समस्या से निजात मिल जाएगी। साथ ही ये प्लांट नोएडा और आसपास के क्षत्रों में बिजली की समस्या को खत्म कर देगा। इस प्लांट से हर साल 9.5 बिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा।

रोजगार
आपको बता दें कि खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लांट (KSTPP) से लोगों को न सिर्फ बिजली मिलेगी बल्कि लोगों को रोजगार के भी मौके मिलेगा। आपको बता दें कि इस प्लांट के निर्माण में एक तरफ बिजली की समस्या से छुटकारा मिलेगा साथ ही इस प्लांट के संचालन में लगभग 2500 लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा।

Pic Social Media

आर्थिक विकास

इस प्लांट के संचालन शुरु होने के बाद आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि प्लांट स्थानीय उद्योगों को बिजली की सप्लाई करेगा और क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा। साथ ही यह क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास में मददगार साबित होगा

पर्यावरण का ख्याल

इस प्लांट को बनाने से लेकर संचालन तक के लिए पर्यावरण का भी पूरा ध्यान रखा गया है। आपको बता दें कि इस प्लांट को नवीनतम उत्सर्जन नियंत्रण तकनीकों (Latest Emission Control Technologies) से लैस किया गया है। जो इस पर्यावरण के अनुकूल बनाता है। बता दें कि यह पावर प्लांट पारंपरिक ताप विद्युत संयंत्रों की तुलना में कम प्रदूषण करेगा। यह प्लांट ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देगा। साथ ही ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने में मदद करेगा।

अब जानिए खुर्जा के बारे में

खुर्जा जो गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थित है। यह 22.5 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र मे फैला हुआ एक तहसील मुख्यालय भी है। आपको बता दें कि खुर्जा में 51 गांव हैं। साल 2021 की जनगणना के अनुसार खुर्जा की आबादी 127,344 थी। जो साल 3 में अनुमानित आबादी 142,000 है।
जाहिर है खुर्जा के गांव-गांव को रोशन करने का जो सपना सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने देखा है वो पीएम मोदी और सीएम योगी के देखरेख में जल्द साकार होने जा रहा है।