मोहम्मद सिराज का केपटाउन में ‘मियां मैजिक’,रच दिया इतिहास

क्रिकेट WC खेल

Team India: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के केपटाउन में वो कारनामा रच दिया जो आज से पहले वहां किसी गेंदबाज ने नहीं किया था। टेस्ट सीरीज (Test Series) के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने जब टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया तो उसे भी नहीं पता था आज केपटाउन में मियां मैजिक नाम का तूफान कहर बनकर टूट पड़ेगा और पूरी टीम को तहस नहस कर के रख देगा।
ये भी पढ़ेंः IND Vs SA-सीरीज बराबर करने उतरेगा भारत, इन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी!

Pic Social Media

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी द.अफ्रिका की पूरी टीम महज़ 55 रनों ओर ढ़ेर हो गई जिसमें मोहम्मद सिराज ने कुल 6 विकेट लिए तो वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 2 और मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिए।किसी भी टीम का टेस्ट क्रिकेट में यह भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है।

2021 में मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 62 रन पर ऑल आउट किया था। यह भारत के खिलाफ अब तक का दूसरा सबसे कम स्कोर टेस्ट में है। इससे पहले साउथ अफ्रीका का भारत के खिलाफ सबसे न्यूनतम स्कोर 79 रन था। यहीं नहीं इसी के साथ अपने घर पर खेलते हुए साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट में सबसे छोटे स्कोर पर भी सिमट गई।

Pic Social Media

टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे छोटा स्कोर

टीम-स्कोर
साउथ अफ्रीका-55 रन
न्यूजीलैंड-62 रन
साउथ अफ्रीका-79 रन
इंग्लैंड-81 रन
श्रीलंका-82 रन

गौरतलब है कि 2 टेस्ट मैच की सीरीज में भारत पहला मैच पारी और 32 रन से गवा चुका है और दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर के सीरीज बराबर करना चाहता है। पहले बैटिंग करने उतरी द.अफ्रीका टीम के 6 बल्लेबाज 34 रन के स्कोर पर ही आउट होकर पवेलियन चले गए थे जिसके बाद टीम किसी तरह 50 का स्कोर पार कर सकी और पूरी टीम 55 रन पर ऑल आउट हो गई। खबर लिखे जाने तक भारत ने पहली पारी में जायसवाल 0 और रोहित शर्मा 39 का विकेट खोकर 100 रन के पार पहुँच चुका है।