खेलो के महाखेल ओलंपिक में शामिल हुआ क्रिकेट

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
Creicket News: एक तरफ भारत की मेजबानी में विश्वकप का आयोजन चल रहा है तो दूसरी तरफ मुंबई में हुई इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी की बैठक में क्रिकेट (Cricket) को ओलंपिक में शामिल करने पर मुहंर लग गया। साल 2028 में अमेरिका (America) के लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट को आधिकारिक तौर पर शामिल करने का फैसला ले लिया गया है। क्रिकेट के अलावा 4 अन्य खेलों को भी इस ओलंपिक गेम्स (Olympic Games) में शामिल किया गया है। क्रिकेट के अलावा जिन 4 खेलों को शामिल किया गया है, उसमें बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, स्क्वैश, फ्लैग फुटबॉल और लैक्रोस हैं।
ये भी पढ़ेंः पाक पर जीत के हीरो रहे ये खिलाड़ी

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Worldcup 2023: भारत- पाकिस्तान मैच में दर्शकों के साथ धोखा
लॉस एंजिलिस-28 आयोजन समिति द्वारा अनुशंसित पांच खेलों को शामिल करने के प्रस्ताव का आईओसी के 99 सदस्यों में से मतदान करने वाले केवल दो सदस्यों ने विरोध किया। कार्यकारी बोर्ड की सिफारिश पर हाथ उठाकर मतदान करने के लिए कहा गया। इसके बाद आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने अन्य खेलों के साथ क्रिकेट को भी ओलंपिक में शामिल करने की घोषणा की।

Pic Social Media

क्रिकेट को टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा ।लॉस एंजिलिस ओलंपिक आयोजन समिति ने महिला और पुरूष वर्ग में छह टीमों के टूर्नामेंट का प्रस्ताव रखा है । मेजबान होने के नाते अमेरिका की टीमें होंगी हालांकि टीमों और क्वालीफिकेशन प्रक्रिया के बारे में अंतिम फैसला बाद में लिया जायेगा। क्रिकेट को 1900 के बाद पहली बार ओलंपिक में दर्जा दिया गया है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi