जीत पर लौटी पाकिस्तान टीम,बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: विश्वकप में लगातार 4 हार के बाद विश्वकप से बाहर होने के कगार पर खड़ी पाकिस्तान टीम ने अपने करो या मरो की स्थिति वाले मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
शुरुआत के 2 मैच जीतने बाद लगातार 4 हार के बाद पाकिस्तान टीम आज जब कोलकाता के इंडेन गार्डन (Indane Garden) के मैदान पर उतरी तो उसके पास खोने के लिए कुछ नहीं था और फिर उसने अपने हार के सिलसिले को भी विराम देते हुए एक बड़ी जीत दर्ज कर बाकी टीमों को सचेत कर दिया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः World Cup 2023: इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुँचा भारत

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः लगातार हार के बाद पाक टीम में खलबली,चयनकर्ता इंजमाम ने दिया इस्तीफा
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की टीम को पाकिस्तान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 45.1ओवर में 204 रनों पर ऑल आउट कर दी। बांग्लादेश के तरफ से सबसे अधिक रन महमदुल्लाह ने 56 रन बनाए तो लिट्टन दास ने 45 रन और शाकिब अल हसन ने 43 रनों की पारी खेली इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका।
पाकिस्तान के तरफ से शाहीन अफ़रीदी ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लेकर बांग्लादेश को शुरुआती झटके दिए जिसके बाद टीम कभी नहीं उभर पाई। अफ़रीदी के अलावा मोहम्मद वसीम ने भी 3 विकेट लिए तो हारिस रऊफ ने 2 और इफ्तिखार और मीर ने 1-1 विकेट लिए।
205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को ओपनर अब्दुल्ला शफीकब 68 रन और फखर जमान 81 रन ने पहले विकेट के लिए शानदार 128 रनों की पार्टनरशिप कर जीत की नींव रखी।इसके बाद रिज़वान 26 और इफ़्तिख़ार 17 रन ने नाबाद रहते हुए पाकिस्तान को तीसरी जीत दिलाई।
पाकिस्तान टीम इस जीत के साथ ही पॉइंट टेबल में 7 मैच 3 जीत के साथ 5वें स्थान पर पहुँच चुकी है तो और अब उसे सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे।लेकिन पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी चिंता है कि उसके बचे हुए दोनों मैच एक न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से होने है।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi