World Cup: टीम इंडिया के प्लेइंग-11 में सूर्या IN शार्दूल OUT

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: विश्वकप में रविवार को भारतीय टीम का मुकाबला धर्मशाला में मजबूत न्यूजीलैंड से होगा जो विश्वकप की अबतक की सबसे बड़ी टीम बनकर उभरी है और अपने सभी मैच जीतकर पॉइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है। भारत ने भी अपने सभी मैच जीते है पर रन रेट की वजह से वो न्यूजीलैंड से पीछे है।
लेकिन इस बड़े मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सामने जो बड़ी मुसीबत आन पड़ी है वो है टीम इंडिया का प्लेयिंग 11 का चयन, क्योंकि पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से वो धर्मशाला नहीं आये और न्यूजीलैंड मैच से बाहर हो गए।
ये भी पढ़ेंः किंग कोहली बने रिकॉर्ड के बादशाह, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः 6 साल बाद नए अवतार में दिखे किंग कोहली
ऐसे में अब रोहित के सामने टीम कम्बीनेशन बनाना सबसे बड़ी चुनौती बन गई है,हार्दिक पांड्या के बाहर रहने से अब टीम को एक प्रॉपर बैट्समैन और प्रॉपर गेंदबाज को खिलाना पड़ेगा क्योंकि जब हार्दिक टीम में रहते है तो टीम इंडिया 5 बल्लेबाज 3 गेंदबाज और 3 ऑलराउंडर के साथ मैदान पर उतरती है।
हार्दिक पांड्या के साथ कप्तान रोहित शार्दूल को टीम के रखते थे जिससे दोनों 10 से 15 ओवर गेंदबाजी और बल्लेबाजी भी कर लेते थे लेकिन अब हार्दिक के न रहने से टीम इंडिया 6 बैट्समैन और 5 गेंदबाज के जा सकती है जिसमे शार्दूल का पत्ता कट सकता है।
कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या की जगह पर सूर्यकुमार यादव या ईशान किशन को मौका दे सकते है जो 6वें नंबर पर तेज बल्लेबाजी कर सकते है।सूर्या या किशन के टीम में आने से शार्दूल ठाकुर को बाहर बैठना पड़ सकता है और उनकी जगह मोहम्मद शमी या रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है क्योंकि शार्दूल अभी तक काफी खर्चीला साबित हुए है और किसी भी मैच में अभी तक 10 ओवर गेंदबाजी नहीं कर पाए है ऐसे में टीम एक ऐसे गेंदबाज को खिलाना चाहेगी जो पूरे 10 ओवर गेंदबाजी कर सके।
टीम इंडिया की संभावित-11
रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi