घूमने का बना रहे हैं प्लान तो सस्ते में सैर कराएंगी ये सरकारी कंपनियां, जानिए डिटेल्स

TOP स्टोरी Trending बिजनेस

Tourism Sector: घूमना फिरना आज के समय एक अहम चीजों में से एक हो गया है। भारत के लोग भी दुनिया के अलग अलग शहरों में घूमने फिरने के लिए जाते हैं। वहीं, भारत सरकार भी आज के समय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रोत्साहन और सुविधाओं को उपलप्ध करवा रही हैं। ऐसे में यदि आप लोग भी घूमने फिरने का शौख रखते हैं तो ये खबर आपके काफी ज्यादा काम आ सकती हैं।

इस बात से तो आप भी वाकिफ हैं कि घूमने के लिए ज्यादातर लोग ट्रैवल कंपनीज से पेकेज लेते हैं। ऐसे में यदि आप भी इजीमायट्रिप, मेकमाईट्रिप जैसी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनियों से घूमने का पेकेज लेते हैं तो आपको एक बार सरकारी कंपनियों से इसकी तुलना कर लेनी चाहिए।

दरअसल, सरकारी कंपनी IRCTC देश से लेकर विदेश के लिए टूर पैकेजेस को लेकर के आती है। इनका दाम भी ट्रैवल कंपनीज के मुकाबले काफी कम दाम में रहता है। ऐसे में आज हम आपको Sikkim के लिए Travel Pacakage की तुलना करके बताते हैं की आपको यदि यहां पर जाना है तो कैसे सरकारी कंपनी से पेकेज लेना फायदेमंद साबित हो सकता है।

सबसे पहले जानिए कि MMT पर सिक्किम के लिए 5 दिन का कितना आएगा खर्च

यदि आप Sikkim के लिए 5 दिन के टूर पेकेज लेना चाहते हैं और आप MakeMyTrip से इस पेकेज को खरीदते हैं तो इसके लिए 81,682 रूपये का फुल पेकेज मिलेगा। इसमें फ्लाइट के खर्चे से लेकर के ट्रांसपोर्ट कॉस्ट सब कुछ शामिल होगा। इसके अलावा 5 तरह की एक्टिविटीज भी इसमें शामिल हैं।

pic: social media

गोईबीबो पर कितना आएगा खर्च

6 दिन के लिए जा रहे हैं तो गोइबिबो में खर्चा 50 हजार रुपए का होगा। सेम इसी तरह से इसमें भी फ्लाइट का खर्चा, रुकने की जगह, कैब की सुविधा इन सब के अलावा सुबह का ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी इस पेकेज में शामिल होगा।

pic: social media

वहीं, जानिए कि IRCTC कितना लेगी पैसा

सिक्किम के लिए सरकारी कंपनी IRCTC की वेबसाइट 5 रात और 6 दिन का पेकेज 47,100 रुपए तक ले सकती है। इसमें पुणे से सिक्किम तक जाने की फ्लाइट और एयरपोर्ट से लेकर के होटल तक आने जाने की सुविधा मिलती है। इन सब के अलावा लोकल में घूमने के लिए कैब और तीनों टाइम का खाना पीना भी इसमें इंक्लूड है। आईआरसीटीसी ( IRCTC) का ये जबरजस्त पेकेज 29 मार्च से जारी होगा।

pic: social media