Noida की इस हाउसिंग सोसायटी में विवाद, जमकर चले लात-घूँसे

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Noida News: नोएडा हो या ग्रेटर नोएडा हाईराइज़ सोसाइटी में आए दिन मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। बड़ी ख़बर नोएडा सेक्टर-75 स्थित गोल्फ सिटी (Golf City) से आ रही है। यहाँ रहने वाले शैलेश ने बताया है कि इस सोसायटी (Society) में नयी अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन चुनी गई है। जिसके द्वारा कुछ नियम गलत (Wrong) तरीके से सोसायटी में लागू किए गए है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा वाले सावधान..5 जनवरी को सड़क पर लगेगा भारी जाम!

Pic Social Media

मामला नोएडा सेक्टर-75 स्थित गोल्फ सिटी (Golf City) का है। जहां पर मामूली से विवाद के बाद सोसायटी के निवासियों ने एक अन्य निवासी के साथ मारपीट कर दी। मारपीट का यह पूरा मामला सोसायटी के गेट पर लगे सीसीटीवी (Cctv) में कैद हो गया है।

2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक निवासी के साथ अन्य सोसायटी वासियों द्वारा मारपीट की गई। वहीं पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case Filed) किया है और मामले की पड़ताल कर रही है। सेक्टर-75 स्थित गोल्फ सिटी में रहने वाले शैलेश ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में सोसायटी में नयी अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन (AOA) चुनी गई। जिसके द्वारा कुछ नियम गलत तरीके से सोसायटी में लागू किए गए है।

इसके विरोध में उन्होंने स्थानीय पुलिस (Police) में शिकायत की थी। उसके बाद से ही अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन (AOA) के पदाधिकारी उनसे चिढ़ने लगे और कल देर शाम के वक्त एओए (AOA) कुछ मेंबर और उनके अन्य समर्थक द्वारा उन्हें घेर लिया गया। और उनके साथ जमकर मारपीट की गई। वह अपनी जान बचाकर वहां से भागे और कोतवाली सेक्टर-113 में शिकायत दर्ज कराई है।

Pic Social Media

सोसायटी के सीसीटीवी में कैद मारपीट

सेक्टर-75 स्थित गोल्फ सोसायटी (Golf Society) के अन्य निवासियों द्वारा मारपीट की गई, जो सोसायटी के गेट में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गयी। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि किस तरह से शैलेश यादव (Shailesh Yadav) अपनी स्कूटी से जा रहे है। इसी दौरान अन्य निवासियों द्वारा उन्हें स्कूटी से गिरा दिया गया और उन पर हमला बोल दिया गया। मारपीट में लोगों को काफी चोट भी आई है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

पुलिस कर रही है पड़ताल

पीड़ित सोसायटी वासी शैलेश यादव की शिकायत के बाद स्थानीय कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। और सोसायटी में रहने वाले नितिन श्रीवास्तव और नवीन कुमार के विरुद्ध धारा 352, 323 और 504 के अनुसार मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस (Police) का कहना है कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी चेक की जा रही है। जल्द से जल्द कार्रवाही की जाएगी।